सूर्यग्रहण मेले के अवसर पर 26 और 27 दिसंबर को 15 से ज्यादा ट्रेनों का कुरुक्षेत्र जंक्शन में होगा ठहराव
सूर्यग्रहण मेले को लेकर कुरुक्षेत्र जंक्शन और थानेसर रेलवे स्टेशन पर 15 से ज्यादा ट्रेनों का दो मिनट के लिए ठहराव होगा, जबकि तीन स्पेशल ट्रेनें चलाई जाएंगी। कुरुक्षेत्र-जींद और जींद-कुरुक्षेत्र ट्रेन में कोच की संख्या 10 से बढ़ाकर 13 कर दी गई हैं। इसके अलावा जींद की ओर जाने वाली ट्रेन का समय आठ बजे की बजाय 9 बजकर 15 मिनट किया गया है।
सूर्यग्रहण से एक दिन पूर्व ही ट्रेनों में लोगों की भीड़ लगने लगी है। इसको लेकर कुरुक्षेत्र जंक्शन पर 19 टिकट काउंटर बनाए गए हैं। जीआरपी व आरपीएफ के जवान लोगों को रेलवे लाइनों को लांघकर जाने की बजाय पुल का प्रयोग करने की अपील कर रहे हैं।
26 व 27 को रुकने वाली ट्रेनें
दिल्ली-अंबाला :-
12413 पूजा एक्सप्रेस 00.25 00.27
12475 हापा एक्स 06:52 06:54
18215 दुर्ग-जम्मू एक्स 09:47 09:49
22461 श्रीशक्ति एक्स 19:25 19:27
12449 गोवा संपर्क क्रांति 21:26 21:28
14011 दिल्ली होशियारपुर एक्स 23:21 23:23
अंबाला-दिल्ली :-
संख्या गाड़ी का नाम पहुंच छूट
12414 पूजा एक्सप्रेस 01:34 01:36
14012 होशियारपुर-दिल्ली एक्स 03:44 03:46
18508 हीराकुंड एक्स 04:54 04:56
22462 श्रीशक्ति एक्सप्रेस 08:31 08:331
2550 जम्मू दुर्ग एक्स 12:19 12:21
15708 आम्रपाली एक्स 12:34 12:36
12774 सर्वोदय एक्स 18:34 18:36
22458 ऊणा नांदेड़ एक्स 20:44 20:46
22456कालका-सांईनगर एक्स 21:1721:19
26 दिसंबर को चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की समय सारिणी
ट्रेन से छूट तक पहुंच
मेला स्पेशल दिल्ली 00:15 कुरुक्षेत्र 04:10
मेला स्पेशल कुरुक्षेत्र 11:00 दिल्ली 15:30
मेला स्पेशल दिल्ली 02:00 कुरुक्षेत्र 06:15
मेला स्पेशल कुरुक्षेत्र आवश्यकता अनुसार दिल्ली …..
मेला स्पेशल जींद 05:10 कुरुक्षेत्र 08:00
मेला स्पेशल कुरुक्षेत्र 10:30 जींद 13:45
सुबह के समय जींद जाने वाली ट्रेन के समय में बदलाव
सूर्यग्रहण मेले की भीड़ को देखते हुए रेलवे ने जींद कैथल कुरुक्षेत्र रेलमार्ग पर चलने वाली ट्रेन के समय में एक दिन के लिए समय में बदलाव किया है। 26 दिसंबर को सूर्यग्रहण मेला है। इसे लेकर रेलवे ने सुबह के समय कुरुक्षेत्र से जींद जाने वाली रेलगाड़ी के समय में बदलाव किया है।
ये रहेगा समय
बृहस्पतिवार को अब कुरुक्षेत्र से जींद जाने वाली ट्रेन नंबर 54037 कुरुक्षेत्र से सुबह 7:45 की बजाय 9:15 पर चलेगी, यह ट्रेन सुबह 10:48 पर कैथल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। इसके साथ ही रेलवे ने मेले में जाने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए दो अतिरिक्त ट्रेन भी चलाई है। जो सुबह जींद से सुबह 5:10 बजे से चलकर कैथल रेलवे स्टेशन पर पहुंचेगी। वहीं एक ट्रेन सुबह के समय ही कुरुक्षेत्र से 10:30 बजे चलकर कैथल में 11:35 पर पहुंचेगी।
जींद कुरुक्षेत्र रेलमार्ग पर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों की बोगियों को बढ़ाया
सूर्यग्रहण के दिन मेले में होने वाली भीड़ को देखते हुए रेलवे एक दिन पहले ही ट्रेनों में सुविधाओं को लेकर प्रबंध किए है। रेलवे ने जींद कुरुक्षेत्र रेलमार्ग पर चलने वाली सभी पैसेंजर ट्रेनों की बोगियों को बढ़ा दिया है। कुरुक्षेत्र से जींद जाने वाली ट्रेन में आठ बोगियां है, लेकिन मेले को लेकर आठ से बढ़ाकर आठ बोगियां कर दी है।
यात्रियों को मिलेगी सुविधा
कैथल रेलवे स्टेशन अधीक्षक रणधीर ने बताया कि कुरुक्षेत्र में सूर्य ग्रहण मेले के लिए चलाई जाने वाली ट्रेनों को लेकर स्टेशन पर प्रबंध किए है। इन ट्रेनों से यात्रियों को सुविधा मिलेगी।