अमेरिका के बड़े दुश्‍मन हिंद महासागर में होने वाले हैं एकजुट, पश्चिम के लिए है साफ संकेत

अमेरिका के तीन बड़े विरोधी एक साथ सैन्‍य अभ्‍यास करने वाले हैं। ये तीन विरोधी ईरान, चीन और रूस है। अमेरिका से इन तीनों का ही छत्तीस का आंकड़ा है। ईरान को लेकर तो अमेरिका इस कदर आक्रामक हो गया था कि परमाणु संधि से अलग होने के बाद उसने ओमान की खाड़ी में अपने नौ सेना के बेड़े को ही तैनात कर दिया था। इस बेड़े में एयरक्राफ्ट कैरियर भी शामिल था। वहीं, यदि रूस की बात करें तो अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव में सेंध से लेकर अपने जासूस पर जानलेवा हमला और फिर सीरिया के मोर्चे पर दोनों में अलगाव है। इसके अलावा चीन से ट्रेड वार से लेकर कई अन्‍य मुद्दों पर उसका अलगाव है। सैन्‍य अभ्‍यास के लिए इन तीन देशों का साथ आना अपने आप में अमेरिका के लिए एक संदेश भी है।

आपको बता दें कि इन तीन देशोंं के बीच होने वाला ये सैन्‍य अभ्‍यास पहली बार हो रहा है। डेली मेल की खबर के मुताबिक, यह पश्चिमी देशों को अपनी ताकत का अहसास कराने के लिए किया जा रहा है। ईरान के एडमिरल हुसैन खनजादी के मुताबिक, इन तीन देशों की नौसेना ये अभ्‍यास हिंद महासागर के पूर्व में करने वाली हैं। उनके मुताबिक, इसकी प्‍लानिंग पिछले माह ही की गई थी और अब सभी देशों की सेनाएं इसकी तैयारी में जुट चुकी हैं।डेली मेल ने मेडर न्‍यूज एजेंसी का हवाला देते हुए कहा है कि खनजादी इस संयुक्‍त अभ्‍यास को अन्‍य देशों के लिए एक संदेश मानते हैं। उनके ईरान का रूस और चीन के करीब जाना इस क्षेत्र की समुद्री सुरक्षा को सुनिश्चित करता है। खनजादी का कहना है कि इन देशों द्वारा जमीन, हवा और समुद्र में किया जाने वाला सैन्‍य अभ्‍यास इन देशों के बीच बढ़ते गठजोड़ को भी दर्शाता है।

एडमिरल खनजादी ने अमेरिका का नाम लिए बिना कहा कि हम ऐसे कोई हालात नहीं बनने देना चाहते हैं, जिसमें कोई एक देश अपने फायदे के लिए दूसरे देशों की समुद्री सुरक्षा को खतरा पैदा कर सके। उन्‍होंने यह सब ईरान में नौसेना दिवस के मौके पर कहा है। हर वर्ष यह दिवस 1980 में हुए ईरान-इराक युद्ध के दौरान मिली जीत के उपलक्ष्‍य में आयोजित किया जाता है।

गौरतलब है इस माह सऊदी के दो ऑयल टैंकरों को नुकसान पहुंचाने के लिए भी ईरान को ही दोषी ठहराया गया था। इसको लेकर भी अमेरिका से ईरान की तनातनी चली थी। इसके अलावा ईरान ने जब ब्रिटेन के एक जहाज को अपने यहां पर सुरक्षा के मद्देनजर रोक लिया था तो इसके एवज में ब्रिटेन ने भी ईरान के जहाज को जिब्राल्‍टर में रोक दिया था। इस मुद्दे पर अमेरिका और ब्रिटेन के साथ आने से मध्‍य एशिया में लगातार तनाव बना रहा था।

 

जानकारों ने मौजूदा फैसले को स्‍ट्रेट ऑफ हॉरमुज के लिए तनाव बढ़ाने वाला बताया है। उन्‍होंने इसके लिए चेताया भी है कि इससे ऑयल सप्‍लाई को खतरा हो सकता है। आपको बता दें कि स्‍ट्रेट ऑफ हॉरमुज फारस और ओमान की खाड़ी के बीच स्थित है जो तेल सप्‍लाई के लिहाज से बेहद खास माना जाता है। इसी वर्ष जून में ईरान द्वारा अमेरिका का एक ड्रॉन गिरा देने के बाद ट्रंंप ने हमला करने तक का एलान कर दिया था। हालांकि, वैश्विक दबाव के बाद वह ऐसा करने से पीछे हट गए थे।

आपको यहां पर ये बता दें कि अब ईरान ने भी परमाणु संधि से खुद को अलग कर लिया है। इसके बाद अमेरिका ने ईरान पर कई तरह के कड़े प्रतिबंध लगाए हैं। वहीं ईरान ने खुद से यह स्‍वीकार किया है कि वह अब अधिक मात्रा में यू‍रेनियम का सवंर्धन कर रहा है। राष्‍ट्रपति हसन रूहानी ने खुद ये बयान दिया था। जानकारों का कहना है कि ईरान जिस तरह से यूरेनियम का संवर्धन कर रहा है उस तरह से वह एक साल के अंदर परमाणु बम बना लेगा। हालांकि, ईरान का कहना है कि वह इसका उपयोग ऊर्जा के लिए कर रहा है ना कि परमाणु बम बनाने के लिए।

Related Articles

Back to top button