ब्राजील: अचानक से ढह गया बांध, 7 लोगों की मौत, 150 लापता

दक्षिण पूर्वी ब्राजील में लौह अयस्क की एक खदान के परिसर में एक बांध के ढहने से कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और करीब 150 लोग लापता हैं. इस बांध का लंबे समय से उपयोग नहीं किया जा रहा था.

वेल के सीईओ फैबियो श्वार्ट्समैन नेरियो डी जेनेरो में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि बांध अचानक ध्वस्त हुआ जिससे पूरे परिसर में मिट्टी फैल गई. वहां करीब 300 खदान कर्मचारी काम कर रहे थे. मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका है. बचाव एवं राहत कार्य जारी है.

राष्ट्रपति करेंगे हवाई दौरा
ब्राजील के राष्ट्रपति जेयर बोल्सोनारो और उनके रक्षा मंत्री शनिवार को घटनास्थल का हवाई दौरा करेंगे.

Related Articles

Back to top button