आसियान देश तैयार एफटीए समझौते पर पुनर्विचार के लिए: पीयूष गोयल
दस साल पहले हुए एफटीए समझौते पर पुनर्विचार के लिए आसियान देश तैयार हो गए हैं। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने शुक्रवार को राज्यसभा में बताया कि सरकार ने एक अध्ययन में पाया कि दस साल पहले लागू हुए मुक्त व्यापार समझौते में हमें बहुत अधिक फायदा नहीं हुआ।
इसके बाद आसियान देशों से इस समझौते पर दोबार विचार करने के लिए बातचीत शुरू की थी जिसके लिए आसियान देश तैयार हो गए हैं।
उन्हाेंने कहा, सरकार सीमा शुल्क प्रक्रियाओं, व्यापार उदारीकरण और डाटा आदान-प्रदान जैसे कई मुद्दों पर आसियान देशों के साथ बात करेगी और सुुनिश्चित करेगी कि इस समझौते में भारतीय बाजारों और घरेलू कंपनियों को नुकसान न हो।
साथ ही उन्होंने बताया कि कॉफी बोर्ड निर्यात के लिए भारतीय ब्रांड तैयार करने की योजना पर काम कर रहा है।