कैसरबाग से देहरादून का 840 और देहरादून से अयोध्या का किराया 1052 रुपये…
परिवहन निगम देवभूमि उत्तराखंड (देहरादून) से सीधे रामजन्मभूमि अयोध्या के लिए वाया लखनऊ बस सेवा सोमवार से शुरू कर रहा है। बस का सफल ट्रायल रविवार को पूरा हो गया। यह बस जनरथ सेवा कैटेगरी की होगी। लखनऊ से देहरादून के बीच किराया 840 रुपये है, जबकि देहरादून से सीधे अयोध्या का किराया 1052 रुपये निर्धारित किया गया है। फिलहाल एक जोड़ी बस इस रूट पर चलेंगी।
लखनऊ के कैसरबाग से सीतापुर, शाहजहांपुर, बरेली, रामपुर, मुरादाबाद, नजीबाबाद, हरिद्वार होते हुए यह बस देहरादून पहुंचेगी। जबकि देहरादून से अयोध्या के लिए यह बस रोजाना सुबह 11 बजे निकलेगी और लखनऊ कैसरबाग बस स्टेशन अगले दिन भोर में चार बजे पहुंचेगी। कुछ देर रुककर यह सेवा अयोध्या के लिए प्रस्थान करेगी।
क्या कहते हैं अफसर ?
सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक कैसरबाग डिपो गौरव वर्मा का कहना है कि ट्रायल रन पूरा हो चुका है। इसकी शुरुआत सोमवार से हो जाएगी। एसी जनरथ थ्री बाई टू कैटेगरी की यह रोडवेज बस सेवा है। लखनऊ से देहरादून के बीच करीब 24 स्थान पर यह बस रुकेगी।