नौसैनिक बेस पर हमला करनेवाला सऊदी नागरिक, अमेरिका को बताया था- बुरा देश

अमेरिकी नौसैनिक बेस में शुक्रवार को तीन लोगों की जान लेने वाले सऊदी हमलावर ने अमेरिका को बुरा देश बताया था। यह जानकारी SITE इंटेलीजेंस ग्रुप ने दी। जिहादी मीडिया को मॉनिटर करने वाले SITE ने हमलावर की पहचान सऊदी अरब के नागरिक मोहम्‍मद अल-शमरानी के तौर पर की।

SITE ने बताया कि ट्वीटर पर हमलावर ने लिखा था, ‘मैं बुराई के खिलाफ हूं और पूरा अमेरिका बुराई का देश बन गया है। मैं आपके खिलाफ इसलिए नहीं हूं कि आप अमेरिकी नागरिक हैं, आपकी आजादी के कारण आपसे नफरत नहीं करता हूं, मैं आपसे नफरत इसलिए करता हूं क्‍योंकि आप न केवल मुस्लिमों के खिलाफ बल्कि मानवता के खिलाफ हो रहे अपराधों, फंडिंग आदि को समर्थन देते हैं।’

बता दें कि अमेरिका के फ्लोरिडा स्थित पेंसकोला नौसैनिक बेस पर शुक्रवार को हुई गोलीबारी में हमलावर समेत चार लोग मारे गए और आठ सुरक्षाबल के अधिकारी जख्मी हो गए। सऊदी अरब के किंग मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को फोन कर इस घटना पर क्रोध जाहिर की।

इसके लिए ट्रंप ने ट्वीट कर जानकारी दी। ट्वीट में ट्रंप ने लिखा, ‘सऊदी किंग सलमान ने अपनी संवेदना और अपनी सहानुभूति जताने के लिए फोन किया। उन्होंने इसपर क्रोध और नाराजगी जाहिर की है। किंग ने कहा कि सऊदी नागरिक इससे दुखी हैं।’ 

नौसैनिक बेस पर खुलेआम फायरिंग करने वाला हमलावर सऊदी मिलिट्री का सदस्‍य था और वहां प्रशिक्षण ले रहा था। फ्लोरिडा के गवर्नर रॉन डीसांटिस ने इसपर सवाल उठाया है और कहा, ‘जाहिर तौर पर उस युवक के विदेशी नागरिक और सऊदी वायुसेना हिस्सा होने के बावजूद हमारे देश में प्रशिक्षण लेना कई प्रश्‍नचिन्‍ह लगाता है।’ उन्‍होंने आगे कहा, ‘सऊदी अरब की सरकार को ऐसे पीडि़तों के लिए चीजें बेहतर बनाने की जरूरत है। यहां उनका कर्ज है क्‍योंकि हमलावर उनके देश का नागरिक था।’ एसकांबिया के काउंटी के शेरिफ डेविड मॉर्गन ने कहा कि मामले की जांच जारी है। उन्‍होंने बताया कि इस मामले में आतंकवाद को लेकर जांच हो रही है।

Related Articles

Back to top button