निर्भया केस के दोषी विनय शर्मा को तिहाड़ जेल लाया गया

देश में लगातार सामने आते दुष्कर्म के मामलों को लेकर लोगों में भड़के गुस्से के बीच निर्भया कांड से जुड़ी हलचल तेज हो गई है। ताजा खबर यह है कि निर्भया केस के दोषी विनय शर्मा (Vinay Sharma) को मंडावली जेल से तिहाड़ जेल (Tihar Jail) शिफ्ट कर दिया गया है।

इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले तीन अन्य आरोपी मुकेश, पवन और अक्षय पहले से तिहाड़ में है। विनय की दया याचिका (Mercy Petition) राष्ट्रपति के पास लंबित है। ताजा घटनाक्रम के बाद माना जा रहा है कि राष्ट्रपति दया याचिका पर किसी भी वक्त फैसला ले सकते हैं।

बता दें, निर्भया के साथ दरिंदगी करने वाले पांंच आरोपियों में से राम सिंह ने आत्महत्या कर ली है, जबकि एक को नाबालिग होने के कारण रिहा कर दिया गया है।

इन सभी को निचली अदालत से लेकर हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक ने फांसी सजा सुनाई है। इस बीच, विनय शर्मा ने दया याचिका लगाई थी, जिसे पहले दिल्ली सरकार और फिर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खारिज कर दिया है। अब आखिरी फैसला राष्ट्रपति को लेना है।

Related Articles

Back to top button