डोनाल्ड ट्रंप ने महाभियोग को लेकर कहा नहीं मैंने कुछ गलत नहीं किया
अमेरिका में सांसदों द्वारा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के विरुद्ध दो आरोपों को मंजूरी देने के बाद ट्रंप कहा है कि उन पर महाभियोग चलाना ठीक नहीं है, क्योंकि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है और उनके नेतृत्व में देश काफी आगे बढ़ रहा है। ट्रंप ने ट्वीट किया, ‘कट्टर वामपंथी कुछ नहीं करते, डेमोक्रेट्स नफरत की पार्टी बन गए हैं। वे हमारे देश के लिए बहुत बुरे हैं।’
बता दें कि अब ट्रंप के खिलाफ कथित कदाचार के लिए प्रतिनिधि सभा में महाभियोग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी, जहां विपक्षी डेमोक्रेटिक पार्टी को बहुमत हासिल है। प्रतिनिधि सभा में पास होने के बाद महाभियोग मुकदमा 100 सदस्यीय अमेरिकी सीनेट में चलाया जाएगा, जहां ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी बहुमत में है।
ट्रंप ने जोर देकर कहा, ‘यह एक फोन कॉल के लिए हो रहा है, जबकि यूक्रेन के राष्ट्रपति कह चुके हैं कि उन पर कोई दबाव नहीं है। वे यह भी नहीं जानते कि हम किस चीज के बारे में बात कर रहे थे। महाभियोग एक घोटाला है। इसकी अनुमति नहीं मिलनी चाहिए। यह हमारे देश के लिए बहुत खराब है।’
दूसरे भी उठाएंगे सियासी फायदा
राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि डेमोक्रेट नेता महाभियोग को महत्वहीन बना रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘किसी दिन डेमोक्रेट राष्ट्रपति होगा और रिपब्लिकन हाउस होगा। मुझे आशंका है कि तब वे इसे याद रखेंगे, क्योंकि जब आप महाभियोग को बिना किसी कारण इस्तेमाल करेंगे तो दूसरे भी इसके इस्तेमाल से राजनीतिक लाभ लेने की कोशिश करेंगे।