विदेशी खिलाड़ियों ने कमाए 107 करोड़, जानिए किसको मिली कितनी रकम
IPL Auction 2020: आईपीएल 2020 की गुरुवार को हुई नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का बोलबाला रहा। इस नीलामी के दौरान अधिकतम 73 खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता था लेकिन टीमों ने 62 खिलाड़ियों को ही खरीदा। नीलामी में भारतीय खिलाड़ी ज्यादा संख्या में बिके लेकिन पैसा ज्यादा विदेशी खिलाड़ियों ने कमाया।
इस नीलामी में 33 भारतीय खिलाड़ी खरीदे गए जबकि 29 विदेशी खिलाड़ी विभिन्न टीमों के साथ जुड़े। कुल 140.30 करोड़ रुपए खर्च हुआ जिनमें से विदेशी खिलाड़ियों ने 107 करोड़ रुपए कमाए जबकि भारतीय खिलाड़ी 33 करोड़ रुपए ही हासिल कर पाए। नीलामी में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों की डिमांड रही और उन्हें 57.25 करोड़ रुपए में खरीदा गया। 13 कंगारू खिलाड़ियों को नीलामी के दौरान खरीदार मिले। भारत के 33 खिलाड़ी बिके लेकिन उन्हें मात्र 33.30 करोड़ रुपए ही मिल पाए, ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि अधिकांश अनकैप्ड खिलाड़ियों को उनके बेस प्राइस 20-20 लाख रुपए पर खरीदा गया।
विदेशी खिलाड़ियों और भारतीय खिलाड़ियों को मिले पैसों का अंतर इसी बात पर से साफ हो सकता है कि इस नीलामी में ऑस्ट्रेलिया के पैट कमिंस को 15.50 करोड़ में खरीदा गया जबकि सबसे महंगे बिके भारतीय पीयूष चावला मात्र 6.75 करोड़ ही हासिल कर पाए। वे टॉप 10 खिलाड़ियों में सातवें स्थान पर रहे। इस लिस्ट में चावला से आगे कमिंस, ग्लेन मैक्सवेल (10.75 करोड़), क्रिस मॉरिस (10 करोड़), शेल्डन कॉटरेल (8.5 करोड़), नाथन कोल्टर नाइल (8 करोड़) और शिमरोन हेटमायर (7.75 करोड़) रहे।
टॉप 5 भारतीय खिलाड़ी :
पीयूष चावला (6.75 करोड़) के बाद वरुण चक्रवर्ती इस नीलामी के दौरान बिकने वाले दूसरे महंगे भारतीय खिलाड़ी रहे। उन्हें कोलकाता नाइटराइडर्स ने 4 करोड़ रुपए में खरीदा। इस मिस्ट्री स्पिनर को पिछले साल किंग्स इलेवन ने मोटी रकम पर खरीदा था। जयदेव उनादकट तीसरे स्थान पर रहे, उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने 3 करोड़ में खरीदा। रॉबिन उथप्पा को 3 करोड़ रुपए मे राजस्थान रॉयल्स ने खरीदा। इस लिस्ट में युवा यशस्वी जायसवाल पांचवें क्रम पर रहे, उन्हें 2.40 करोड़ में राजस्थान ने खरीदा।