IPL: विलियमसन न्यूजीलैंड लौटे, चेन्नई के खिलाफ इस तेज गेंदबाज को कमान संभालेंगे…
सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले में मैदान पर नहीं उतर पाएंगे. यह पता चला है कि वह निजी कारणों से न्यूजीलैंड लौट गए. वह 27 अप्रैल को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले अगले मैच से पहले टीम के साथ जुड़ सकते हैं. विलियमसन की गैरमौजूदगी में भुवनेश्वर कुमार मंगलवार के मैच में टीम की कमान संभालेंगे. न्यूजीलैंड का यह कप्तान चोट के कारण इस सत्र के कुछ मैचों में पहले भी टीम से बाहर था. सनराइजर्स की टीम चेन्नई और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ लगातार दो जीत दर्ज कर तालिका में चौथे स्थान पर है. टीम के नौ मैच में पांच जीत के साथ 10 अंक है.
हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को नौ विकेट से करारी शिकस्त दी है और उस जीत से टीम का आत्मविश्वास काफी बढ़ा हुआ है. हैदराबाद के पास अपने स्टार जोड़ी डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो की सेवाएं लेने का यह आखिरी मौका होगा.