टॉपलेस हुई बाहुबली फेम एक्ट्रेस मेलिश विल्सन, सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीर
‘बाहुबली: द बिगनिंग’ सहित कई बड़ी फिल्मों में आयटम सॉन्ग और कई रिऐलिटी टीवी शो नजर आ चुकी मॉडल, ऐक्ट्रेस और डांसर स्कारलेट मेलिश विल्सन अक्सर अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती है। हाल ही में स्कारलेट ने अपनी टॉपलेस तस्वीर शेयर करके सोशल मीडिया पर आग लगा दी है। फैन्स स्कारलेट की इस तस्वीर की जमकर तारीफें और कमेंट कर रहे हैं।
बता दें कि स्कारलेट एक ब्रिटिश मॉडल हैं। फिल्म बाहुबली से स्कारलेट ने बालीवुड इंडस्ट्री में पहचान पाई है।
https://www.instagram.com/p/B6Z6sgRBX-B/?utm_source=ig_embed
फिल्म बाहुबली में स्कारलेट मनोहरी गाने में बेली डांस करती हुई नजर आई थीं। इसके अलावा स्कारलेट कई तेलुगू फिल्मों में भी आइटम नंबर कर चुकी हैं।
https://www.instagram.com/p/B55GhhTBK2a/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/B5pcsoXhUim/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/B42ONtvBJuP/?utm_source=ig_embed