Huawei के फोल्डेबल स्मार्टफोन Mate Xs को मिला 3C सर्टिफिकेशन, 65W चार्जिंग को करेगा सपोर्ट
चीनी इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Huawei ने मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस 2019 (MWC 2019) में अपने पहले फोल्डेबल स्मार्टफोन Huawei Mate X 5G को लॉन्च किया था। अब कंपनी इस सीरीज के अगले स्मार्टफोन Huawei Mate Xs को जल्द लॉन्च करने वाली है। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को चीनी सर्टिफिकेशन साइट 3C पर हाल ही में स्पॉट किया गया है। इसे Huawei TAH-AN00m के नाम से सर्टिफिकेशन साइट पर लिस्ट किया गया है। सर्टिफिकेशन साइट द्वारा लीक हुई जानकारी के मुताबिक, इसमें 65W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी दी जा सकती है। इसके अलावा ये भी जानकारी मिली है कि ये फास्ट चार्जिंग वायर्ड होगी, यानि की वायरलेस चार्जिंग होने की बात इसमें नहीं बताई गई है।
Huawei Mate Xs में नया और इंप्रूव्ड हिंज डिजाइन देखने को मिल सकता है। इसमें किरीन 990 5G प्रोसेसर का इस्तेमाल किया जा सकता है, जो कि इस सीरीज के पिछले प्रोसेसर के मुकाबले हल्का होगा। इस फोल्डेबल स्मार्टफोन को अगले साल फरवरी में आयोजित होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस MWC 2020 में पेश किया जा सकता है। इसके अलावा इस फ्लैगशिप डिवाइस को यूरोप में बेचा जा सकता है। अमेरिकी सरकार द्वारा इस साल लगाए गए बैन के बाद इस स्मार्टफोन को बिना Google सर्विस के पेश किया जा सकता है।
इस साल लॉन्च हुए Huawei Mate X के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच का रैप अराउंड OLED डिस्प्ले पैनल दिया गया है। इस स्मार्टफोन को फोल्ड करने के बाद इसके फ्रंट और बैक पैनल की डिस्प्ले साइज 6.6 इंच की हो जाती है। फोन 8GB RAM और 512GB स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। ये प्रीमियम स्मार्टफोन किरीन 980 चिपसेट प्रोसेसर पर काम करता है। फोन के कैमरे फीचर्स की बात करें तो इसमें 40 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 16 मेगापिक्सल का अल्ट्रा वाइड सेंसर और 8 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर दिया गया है।इसमें 55W की फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है।