एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के अनुसार कमजोर रुपये के कारण सोने की कीमतों में देखी गई मामूली तेजी

नये साल के दूसरे दिन सोने की कीमतों में बढ़ोत्‍तरी दर्ज की गई। देश की राजधानी नई दिल्‍ली में सोने की कीमतों में गुरुवार को 38 रुपये की तेजी दर्ज की गई और इसकी कीमतें 39,892 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के अनुसार कमजोर रुपये के कारण सोने की कीमतों में मामूली तेजी देखी गई।

एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि कमजोर रुपये के कारण नई दिल्‍ली में 24 कैरेट सोने की कीमत में मामूली 38 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई। गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की गिरावट के साथ 71.33 पर कारोबार कर रहा था।

वैश्विक बाजार की बात करें तो सोना 1,520 डॉलर प्रति औंस और चांदी 17.85 डॉलर प्रति आउंस पर कारोबार कर रही थी।

वायदा भाव की बात करें तो गुरुवार को सुबह 11 बजकर 32 मिनट पर एमसीएक्स एक्सचेंज पर पांच फरवरी 2020 के सोना वायदा भाव में 63 रुपये की तेजी देखने को मिली। इस तेजी से 5 फरवरी 2020 का सोने का वायदा भाव 39,130 रुपये प्रति दस ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

3 अप्रैल 2020 के सोना वायदा के भाव की बात करें, तो इसमें एमसीएक्स एक्सचेंज पर साल के दूसरे दिन सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर 0.13 फीसद या 51 रुपये की तेजी देखी गई। इस तेजी के साथ ही 3 अप्रैल 2020 का सोने का वायदा भाव 39,243 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था

Related Articles

Back to top button