बजट से लेकर मिड-रेंज स्मार्टफोन पर Amazon पर मिल रही डील्स, तुरंत उठाएं लाभ
Amazon पर Oneplus और Samsung के सबसे पॉपुलर स्मार्टफोन पर डील मिल रही है। अगर आप नया स्मार्टफोन लेने की प्लानिंग कर रहे हैं और इन दोनों ब्रांड्स में से ही किसी एक के हैंडसेट को लेने की सोच रहे हैं, तो हम आपकी उलझन थोड़ी सुलझा सकते हैं। Oneplus का 7T और Galaxy M30s दोनों ही अलग-अलग रेंज के स्मार्टफोन हैं। इसलिए चुनाव और भी आसान हो जाता है। अगर आप बजट स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, तो फिलहाल M30s एक अच्छा विकल्प है और अगर आप मिड-रेंज का बजट है, तो Oneplus 7T से बेहतर ऑप्शन क्या हो सकता है? जानते हैं इन पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में:
OnePlus 7T (Glacier Blue, 8GB RAM, Fluid AMOLED Display, 128GB Storage, 3800mAH Battery): Oneplus 7T को यूजर्स का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। Amazon पर यूजर्स ने इसे 4.5 स्टार रेटिंग दी है। इसकी पॉपुलैरिटी के चलते इसे Amazon choice में लिस्ट किया गया है। MRP 37999 के इस स्मार्टफोन को Amazon से 8 प्रतिशत कम कीमत यानी की Rs 34999 में खरीदा जा सकता है। इसे Rs 1648 प्रति महीने की शुरूआती EMI पर भी खरीदा जा सकता है। इसके साथ 1 साल की वारंटी मिल रही है। इसके साथ Rs 7450 तक का एक्सचेंज ऑफर भी उपलब्ध है। 7T की खासियतों की बात करें, तो इसमें 48+12+16MP ट्रिपल कैमरा के साथ 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन का 6.55 इंच का AMOLED डिस्प्ले है। इसमें 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस ड्यूल सिम स्मार्टफोन में स्नैपड्रैगन 855 प्लस प्रोसेसर और 3800mAh की बड़ी बैटरी मौजूद है।
Samsung Galaxy M30s (Blue, 4GB RAM, Super AMOLED Display, 64GB Storage, 6000mAH Battery): Samsung के इस स्मार्टफोन को यूजर्स का बढ़िया रेस्पॉन मिला है और इसी के चलते इसे Amazon पर 4.5 स्टार रेटिंग भी मिली है। MRP 15500 के इस स्मार्टफोन को Amazon से 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ Rs 13999 में खरीदा जा सकता है। यह प्रोडक्ट Amazon choice में भी लिस्ट किया गया है। इसके साथ 1 साल की वारंटी मिल रही है। इसके साथ Rs 7450 तक का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। 6000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आने वाला यह पहला बजट स्मार्टफोन है। इसमें 48MP + 8MP + 5MP ट्रिपल रियर कैमरा के साथ 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 6.4 इंच का FHD+ डिस्प्ले मौजूद है। इसमें 4GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस ड्यूल-सिम स्मार्टफोन में Exynos 9611 ओक्टा-कोर प्रोसेसर मौजदू है। 6000mAh बैटरी एक साथ इसमें फास्ट चार्जिंग फीचर दिया गया है।