ये हमला अमेरिका के मुंह पर एक करारा तमाचा: ईरान के सुप्रीम लीडर अली ख़ामेनेई

अपने आर्मी जनरल क़ासिम सुलेमानी के अमेरिकी अटैक में मारे जाने के बाद ईरान ने अमेरिका पर बड़ा पलटवार किया है. इराक में तीन अमेरिकी ठिकानों इरबिल, अल असद और ताजी पर ईरान ने मिसाइलों से हमला किया है.

ईरान ने फिर से अमेरिका को बड़ी चेतावनी दी है और कहा है कि अगर उसके मिसाइल हमलों का जवाब अमेरिका देता है तो फिर इसका जवाब वो अमेरिका में घुस कर देंगे. ईरान और अमेरिका के बीच बढ़ते तनाव और पल-पल की अपडेट्स के लिए बने रहिए

अमेरिकी ठिकानों पर हमले के बाद ईरान के सुप्रीम लीडर अली ख़ामेनेई ने कहा है कि ये हमला अमेरिका के मुंह पर एक करारा तमाचा है. ईरान ने आज इराक में मौजूद अमेरिका के तीन सैन्य ठिकानों पर हमला किया है. ईरान का दावा है कि इस हमले में 80 लोगों की मौत हुई है.

ईरान की सरकार ने बयान जारी करके कहा है कि हमने अमेरिकी ठिकानों पर 22 मिसाइलों से हमला किया है. इस हमले में 80 लोग मारे गए हैं.

 

Related Articles

Back to top button