उरी द सर्जिकल स्ट्राइक के पुरे हुए एक साल, निर्देशक बोले- कोई नहीं बनाना चाहता था यह फिल्म!

निर्देशक आदित्य धर की उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक ने एक-दो नहीं बल्कि चार राष्ट्रीय पुरस्कार जीते थे। इसमें विक्की कौशल ने अहम भूमिका निभाई थी। आदित्य धार ने कहा कि फिल्म बनाने में उन्हें बहुत रुकावटों का सामना करना पड़ा थाl इस बारे में हाल ही में उन्होंने और भी बहुत कुछ बताया। आदित्य धार ने अब विक्की के साथ फिल्म अश्वत्थामा पर काम करना शुरू कर दिया हैl

इस बारे में आदित्य धार ने कहा, ‘आज मुझे गर्व महसूस हो रहा है कि रॉनी स्क्रूवाला ने मुझपर इस फिल्म को लेकर समर्थन किया जबकि किसी ने भी इसका समर्थन नहीं किया है। रॉनी को इस फिल्म को बनाने से रोकने की कोशिश की गई। जाहिर तौर पर कहा गया कि वॉर ड्रामा एक निरर्थक जानर है। मुझे रॉनी में विश्वास था। लोग बड़े कलाकारों प्रोजेक्ट्स और ऐड के साथ ऐसी फिल्म लेकर आते हैं। हम इसी स्क्रिप्ट के साथ लगे रहे।’

इस बारे में आगे बताते हुए आदित्य धार ने कहा, ‘पिछले 20 वर्षों में से केवल रॉनी रिस्क लेकर काम करते है और नए नियम बनाते है। उन्होंने एक ऐसे विषय पर फिल्म बनाईं जिन्हें छूने के लिए कोई भी तैयार नहीं थाl 11 जनवरी को फिल्म की टीम ने अपनी रिलीज़ की पहली वर्षगांठ पर एक छोटा जश्न मनाया।’

टीम के प्रयासों को याद करते हुए आदित्य ने कहा, ‘सभी कलाकारों ने महीनों वर्कशॉप किया एक्टिंग की ट्रेनिंग की, फिजिकली ट्रेनिंग की और महीनों के बाद वह तैयार हुए। जोकि इससे पहले मैंने कभी नहीं किया था।’

विक्की कौशल के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं थक गया हूं’ और ‘तुम एक्स्ट्रा करा रहे हो यार’ यह बातें मैंने विकी कौशल को कभी भी नहीं कहते सुना। आखिरकार उन्होंने कड़ी मेहनत की और फिल्म को खास बना दिया। सभी ने अपना सौ प्रतिशत दिया। एक साल पीछे देखने पर ऐसा लगता है जैसे यह सब अच्छे के लिए हुआ है।’

Related Articles

Back to top button