पूर्वी तुर्की में आए भीषण भूकंप से हुई भारी तबाही अबतक 18 की मौत, 550 से ज्‍यादा घायल

पूर्वी तुर्की (Eastern Turkey) में शुक्रवार को आए भीषण भूकंप (Earthquake) से भारी तबाही हुई है. 6.8 तीव्रता के इस भूकंप में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है, जबकि 550 से अधिक लोग घायल हुए हैं. देश के गृह मंत्री सुलेमान सोयलू ने शनिवार को यह जानकारी दी.

न्‍यूज एजेंसी Anadolu ने देश की आपदा और आपातकालीन प्रबंधन एजेंसी का हवाला देते हुए बताया कि शुरुआती भूकंप के बाद से 35 आफ्टरशॉक्स (भूकंप के बाद के हल्‍के झटके) भी महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 2.7 से 5.4 के बीच रही.

तुर्की के कई मानवीय संगठनों ने अपनी टीमों को मौके पर भेजा है, जो भूकंप से प्रभावित लोगों को भोजन, कंबल और अन्य आवश्यकताएं प्रदान कर रहे हैं.

यूरोपियन-मेडिटेरेनियन सीस्मोलॉजिकल सेंटर के अनुसार, शुरुआती भूकंप का केंद्र, शाम 5:55 बजे (UTC) पर गज़ियांटेप शहर से लगभग 218 किलोमीटर उत्तर-पूर्व में 15 किलोमीटर की गहराई पर आया था.

इस बीच, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तईप एर्दोगन ने कहा है कि सभी संबंधित विभागों ने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उपाय किए हैं.

Related Articles

Back to top button