Republic Day Parade 2020 in Lucknow लखनऊ में सुबह 10 बजे हुआ ध्वजारोहण…
Republic Day 2020 in Lucknow: लखनऊ विधानभवन इस बार 71वें गणतंत्र दिवस की परेड के भव्य आयोजन का गवाह बनी। हाथों में तिरंगा लिए सेना और स्कूली बच्चों की कदमताल के बीच आसमान से हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश हुई तो फिजां में देशभक्ति के लाखों रंग नजर आए। देश भक्ति के तराने गूंजें और हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं अन्य विशिष्ट जन की मौजूदगी में विधान भवन के सामने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने परेड की सलामी ली। चारबाग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक इस भव्य परेड के इस्तकबाल के लिए हर हाथ में तिरंगा दिखा।
बता दें, चारबाग रेलवे स्टेशन हो या विधान सभा से लेकर लोक भवन हो शनिवार रात से ही दुल्हन की तरह रंग बिरंगी लाइटों से लखनऊ जगमगाया। प्रशासन ने परेड के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए। सेना जहां हमारी सैन्य शक्ति का प्रदर्शन करती दिखी तो लोगों के अंदर सुरक्षा की भावना जाग्रत हुई। विभागों की झांकी हमारी सांस्कृतिक विरासत को दिखाने का काम कर रही है। चारबाग से लेकर केडी सिंह बाबू स्टेडियम तक निकलने वाली झांकियां तैयार की गई। देशभक्ति गीतों के साथ सेना, पुलिस व स्कूली बच्चे कदमताल करते दिखे।
राजधानी में गणतंत्र दिवस के आयोजन तीन दिन तक चलते हैं। जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश के मुताबिक, गणतंत्र दिवस पर प्रात:काल प्रभात फेरी निकाली जाएंगी। स्कूल और कॉलेजों में प्रभात फेरी निकाली जाएंगी। इसके बाद विधानभवन के सामने परेड निकलेगी। देर शाम कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 29 को पुलिस लाइन में बीटिंग द रिट्रीट का आयोजन होगा, जिसमें सेना और पुलिस के बैंड द्वारा देशभक्ति की प्रस्तुतियां होंगी।
गणतंत्र दिवस पर होने वाले कार्यक्रम
#26 जनवरी
- 6:00 – सभी स्कूल-कॉलेजों में प्रभातफेरी
- 8:30 – सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण
- 10:00 – ध्वजारोहण व विधान भवन के सामने राज्यपाल द्वारा परेड की सलामी
- विशेष प्रार्थना सभा – देश में खुशहाली और शांति के लिए मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारों में विशेष प्रार्थना सभाएं
- शाम 5:00 बजे – तहसील मुख्यालय मलिहाबाद में कार्यक्रम
- शाम 5:00 बजे – बख्शी का तालाब तहसील में विशेष कार्यक्रम
- शाम 6:00 बजे – मैजिक शो – गंगा प्रसाद मेमोरियल हॉल अमीनाबाद में
- रात 8:00 बजे – गंगा प्रसाद मेमोरियल हॉल अमीनाबाद में सांस्कृतिक कार्यक्रम
- रात 8:00 बजे – दया निधान पार्क में सांस्कृतिक कार्यक्रम
# 27 जनवरी
- शाम 5:00 बजे – तहसील मुख्यालय मोहनलालगंज में सांस्कृतिक कार्यक्रम
# 29 जनवरी
- 4:30 बजे से 5:30 बजे तक पुलिस लाइन में बीटिंग द रिट्रीट।
डी-90 भीष्मा के साथ दिखेगी फील्ड गन
देश की सरहदों पर सुरक्षा के लिए तैनात टैंक डी-90 भीष्मा संग 105/37 एमएम लाईट फील्ड गन परेड देखने आए दर्शकों का जोश बढ़ाया। नेटवर्क ऑपरेशन सेंटर, इंटिग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल मल्टी-परपज प्लेट फार्म, एकीकृत संचार वाहन ने सेना व इंटीलिजेंस की खूफिया ताकत का एहसास भी दर्शकों हुआ। परेड में सेना की ओर से नौ राजपूत रेजीमेंट, चार डोगरा रेजीमेंट, 16 जाट रेजीमेंट, केंद्रीय रिर्जव पुलिस बल व सशस्त्र सीमा बल सहित 33 टुकडिय़ां शामिल हुईं।
सबसे आगे डी-90 भीष्मा टैंक चलेगा तो इसकी अगुवाई चीन-पाकिस्तान युद्ध के मेजर वात्सल्य तिवारी ने की। इसके पीछे-पीछे आइसीबी-बीएमपी-टू को लेकर सूबेदार बलिराम सिंह चले। एमएम लाईट मशीन, लाईट मशीन गन व नेटवर्क ऑपरेशन सिस्टम भी उनके साथ चला। इसके बाद यूपी पुलिस, 35 पीएसी बटालियन, एटीएस कमांडो दस्ता, राजस्थान आम्र्स कांटेविलरी, यूपी होमगार्ड, एनसीसी, नागरिक सुरक्षा संगठन, सैनिक स्कूल व होमगार्ड सहित शहर के कई स्कूली बैंड देशभक्ति गीतों की धुन पर कदमताल की।
एटीएस कमांडो की फाइटर टीम का दिखा जलवा
परेड में अत्याधुनिक हथियारों से लैस एटीएस (एंडी टेररिस्ट स्क्वायड) के कमांडों काली वर्दी में अलग ही नजर आई। परेड में शामिल इस फाइटर टीम के कमांडर एसआइ मनीष कुमार सबसे आगे कदम से कदम मिलाकर चले। महिला सुरक्षा 112 पीआरवी, घुड़सवार दल, श्वान दल, फायर सर्विस और एंबुलेंस भी परेड में अपना दमखम दिखाने को बेकरार हैं। परेड में स्नाइपर्स कमांडो कमांडो की टुकड़ी फोटो व वीडियों का उत्साह देखते रही बन रहा था। स्नाइपर्स कमांडो विशेष ऑपरेशन में लगाए जाते हैं। यह बेहद फुर्तीले होते हैं और इन्हें देश और विदेशों में कड़ा प्रशिक्षण दिया जाता है। इनका मुख्य काम आतंकियों के मंसूबों को नेस्तनाबूद करना होता है। समूह में अटैक करने वाले क्लस्टर फाइटर भी लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने को तैयार हैं। अत्याधुनिक हथियारों से लैस होते हैं। ये अपनी टुकड़ी के साथ योजनाबद्ध तरीके से दुश्मन पर हमला करते हैं।
बच्चे देंगे स्वच्छता और पर्यावरण सुरक्षा का संदेश
परेड में स्कूली बच्चे स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देंगे। स्वच्छ भारत मिशन के साथ ही पर्यावरण को लेकर पर अद्भुत नृत्य नाटिका भी नजर आएगी। ङ्क्षहदुस्तान घर में घुसेगा भी और मारेगा भी…। गीत के माध्यम से इरम पब्लिक कॉलेज के बच्चे देश के जवानों का हौसला बढ़ाएंगे। पंजाबी लोक नृत्य के साथ ही नमामि गंगे, प्लास्टिक हटाओ-पर्यावरण बचाओ, स्वच्छता की ज्योति जगी रे गीत… जैसे गीतों के माध्यम से बच्चे दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचेंगे।
गणतंत्र दिवस पर लगेगा चिकित्सा शिविर
गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के साथ ही निश्शुल्क चिकित्सा शिविर भी लगाया जाएगा। अग्रवाल सभा दक्षिण और भारत विकास परिषद समर्थ शाखा के साथ लायंस क्लब कैंटोमेंट के सहयोग से रविवार को सुबह 10 बजे ध्वजारोहण होगा। दोपहर तीन बजे रक्तदान के साथ ही चिकित्सा शिविर लगेगा। साउथ सिटी के श्यामनगर कॉलोनी स्थित हरिओम मंदिर के सामने लगने वाले शिविर में स्वेच्छा से रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा। एसजीपीजीआइ के चिकित्सकों के सहयोग से होने वाले आयोजन के दौरान ब्रह्माकुमारीज और चिकित्सकों की ओर से स्वास्थ्य सुरक्षा पर व्याख्यान भी दिया जाएगा। वहीं प्रिया सिन्हा के संयोजन में बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम के बीच पेपर मिल कॉलोनी में तिरंगा फहराया जाएगा। वहीं रायबरेली रोड स्थित वृंदावन कॉलोनी के रेजीडेंट वेलफेयर के संयोजक डीके वर्मा ने बताया कि सबसे वरिष्ठ महिला रमा जोशी को चिरायुष्मति सम्मान से नवाजा जाएगा। ध्वजा रोहण के बाद सम्मान समारोह होगा।
झांकी में दिखेगा सिंधी संस्कृति का नजारा
सिंधी भाषा, संस्कृति और खानपान को अपने आंचल में समेटे सिंधी भाषा एवं सांस्कृतिक की झांकी भी इस बा गणतंत्र दिवस परेड में नजर आएगी। उप्र सिंधी अकादमी के उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी ने बताया कि सिंधी समाज की संस्कृति के साथ ही नागरिकता संशोधन कानून के लिए जागरूक किया जाएगा। सिंधी समाज के गुरुओं के साथ ही महात्मा गांधी की तस्वीर भी झांकी में दिखाई जाएगी।
हर तरफ दिखने लगा गणतंत्र का उत्सव
सारे जहां से अच्छा हिंदोस्तां हमारा…, कर चले हम फिदा जानों तन साथियों…, मेरा रंग दे बसंती चोला रंग दे… आदि हर तरफ बज रहे जोश पैदा करने इन गीतों को सुन हर किसी का सिर गर्व से ऊंचा हो उठा। आंखों में अहसास और हाथ में देश का तिरंगा। गणतंत्र दिवस का जश्न मनाने के लिए नवाबों का शहर पूरी तरह तैयार हो चुका है। गली हो या मुहल्ला। पूरे शहर में तिरंगे झंडे, झंडियों व टोपियों की दुकानें सजी हई हैं।
लोकतंत्र के इस पर्व का जश्न मनाने के लिए शनिवार से ही शहर की इमारतों पर तिरंगे झंडे और झंडियों के अलावा बिजली की झालर लगाने का सिलसिला शुरू हो गया। विधानभवन, सचिवालय, बापू भवन व योजना भवन सहित अन्य धार्मिक इमारत से लेकर निजी तक। हर इमारत तिरंगी रोशनी से नहा उठी। शहर का बाजार भी पूरी तरह आजादी के रंग में रंगा नजर आ रहा है। हजरतगंज हो या अलीगंज। चिनहट से लेकर सरोजनी नगर तक जगह-जगह दुकानें सजी हैं। जहां हर साइज के तिरंगे मिल रहे थे। शॉपिंग मॉल में तो इस मौके पर खरीदारी के लिए विशेष ऑफर तक चल रहा है।
परेड कमांडर वात्सल्य के नेतृत्व में परेड
गणतंत्र दिवस पर परेड कमांडर वात्सल्य तिवारी के नेतृत्व में निकलेंगी। सबसे आगे परेड कमांडर होंगे और उनके पीछे बाकी दल।
क्रम इस प्रकार
- परेड कमांडर
- 48 आम्र्स टी-90 टैंक, भीष्मा
- 14 गार्ड आइसीबी-बीएमपी
- 24 फील्ड रेजीमेंट-105 एमएम लाइट फील्ड गन
- सेंट्रल कमांड सिग्नल रेजीमेंट
- डिब सिग्नल रेजीमेंट
- 9 राजपूत रेजीमेंट
- पैदल टुकडिय़ां
- चार डोंगरा रेजीमेंट
- एमएसी सेंटर कमांड
- 16 जाट रेजीमेंट
- सीआरपीएफ
- सशस्त्र सीमा बल
- यूपी पुलिस
- 35वीं पीएसी बटालियन
- 36वीं पीएसी बटालियन
- एटीएस कमांडो
- राजस्थान आम्र्स कांटेविलरी
- यूपी होमगार्ड
- एनसीसी लखनऊ ग्रुप
- 9 राजपूत रेजीमेंट सेंटर
- एनसीसी लखनऊ ग्रुप
- सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल
- नागरिक सुरक्षा संगठन
- यूपी सैनिक स्कूल
- सेंट जोसफ मांटेसरी स्कूल राजाजीपुरम
- सेंट जोसफ मांटेसरी स्कूल सीतापुर रोड
- सिटी मांटेसरी स्कूल गोमती नगर प्रथम कैंपस
- ब्वायज एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज
- लखनऊ पब्लिक कॉलेज जानकीपुरम
- लखनऊ पब्लिक कॉलेज, सहारा स्टेट जानकीपुरम
- बाल विद्या मंदिर सीनियर सेकेंड्री चारबाग
- लखनऊ पब्लिक कॉलेज विनम्र खंड
- लखनऊ पब्लिक स्कूल सेक्टर नौ वृंदावन
दुल्हन की तरह रंग बिरंगी लाइटों से सजा लखनऊ
वहीं, बीती शनिवार रात से ही राजधानी को दुल्हन की तरह सजाया गया। चारबाग रेलवे स्टेशन हो या विधान सभा से लेकर लोक भवन तक रंग-बिरंगी लाइटों से जगमगा उठा। प्रशासन ने परेड के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए।
तीन दिन लगातार हुई थी रिहर्सल
बता दें, 22 से 24 जनवरी तक लगातार गणतंत्र दिवस की परेड की रिहर्सल की गई थी। परेड का शुभारंभ सुबह नौ बजे के करीब चारबाग रेलवे स्टेडियम के सामने रवींद्रालय से शुरू हुआ। टैंक की धमक सुन बच्चे भी खुश हुए। विधान सभा के समक्ष बच्चों ने सलामी देकर इस पल को और यादगार बना दिया था।