भाजपा अध्‍यक्ष मनोज तिवारी ने दिया ये बड़ा बयान, कहा-BJP की हार-जीत जिम्‍मेदारी मेरी है….

दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के नतीजों में दोपहर 10 बजे के बाद बीजेपी के पिछड़ने पर प्रदेश भाजपा अध्‍यक्ष मनोज तिवारी की तरफ से बड़ा बयान आया. तिवारी ने कहा कि हार-जीत की जिम्‍मेदारी मेरी है. हालांकि उन्‍होंने कहा कि फाइनल नतीजों के लिए दोपहर 12 बजे तक का इंतजार कीजिए.

मनोज तिवारी ने कहा कि रुझानों से संकेत मिल रहा है कि AAP-BJP के बीच अंतर है. अभी भी समय है. हम आशान्वित हैं. परिणाम कुछ भी हो, राज्य प्रमुख होने के नाते मैं जिम्मेदार हूं.

दरअसल,  दिल्‍ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Election 2020) के पहले डेढ़ घंटे के रुझानों के मुताबिक अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) को बहुमत मिल गया. आप दो-तिहाई बहुमत से बढ़त लेती दिखी. सुबह 10.20 बजे के रुझानों के मुताबिक 70 सदस्‍यीय विधानसभा में आप 50 सीटों पर आगे रही, जबकि बीजेपी 20 सीटों पर आगे चल रही थी.

Related Articles

Back to top button