IRCTC ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ के जरिये यात्रियों को कई धार्मिक स्थल घूमने का दे रहा मौका

IRCTC ‘भारत दर्शन स्पेशल टूरिस्ट ट्रेन’ के जरिये यात्रियों को कई धार्मिक स्थल घूमने का मौका दे रहा है। इस पैकेज का नाम ‘महाशिवरात्रि नव ज्योतिर्लिंग यात्रा’ है। पैकेज के तहत पर्यटक ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, ग्रिशनेश्वर, औंधा नागनाथ, परली वैजनाथ, मल्लिकार्जुन स्वामी जैसी जगहों पर घूम सकते हैं। इस पैकेज की बुकिंग आप IRCTC की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं। इसके अलावा बुकिंग के लिए आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, रिजनल ऑफिस और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी बुकिंग की जा सकती है।

बोर्डिंग पॉइंट: – तिरुनेलवेली, मदुरै, डिंडीगुल, करूर, इरोड, सलेम, जोलारपेट्टई, काटपाडी, पेरम्बूर, नेल्लोर, विजयवाड़ा, वारंगल

डिबोर्डिंग पॉइंट: – रेनीगुंटा, अरकोनम, एमजीआर चेन्नई सेंट्रल, काटपाडी, जोर्पेट्टई, सलेम, इरोड, करूर, डिंडीगुल, मदुरै, तिरुनेलवेली।

स्टेशन/प्रस्थान का समय– तिरुनेलवेली: 00.05 बजे

क्लास– बजट

कबसे शुरू होगी यात्रा– 19.02.2020 से 02.03.2020

ट्रैवलिंग मोड– Bharat Darshan Train

कितना खर्च आएगा

एक व्यक्ति के लिए 15,320

पैकेज में क्या है शामिल

स्लीपर क्लास से यात्रा

रात में ठहरने की सुविधा, धर्मशाला/हॉल/डॉरमिटरी में रात्रि ठहराव

सुबह की चाय/कॉफी, नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का खाना और 1 लीटर प्रति दिन पीने का पानी

बिना एसी वाले गाड़ी से सड़क से जाने की व्यवस्था

ट्रेन में टूर एस्कॉर्ट एंड सिक्योरिटी की व्यवस्था

भोजन: सुबह का नाश्ता चाय/कॉफी, दोपहर का भोजन, रात का खाना/टिफिन के साथ

ट्रांसपोर्ट: 55 सीटर नॉन पुश बैक नॉन एसी/ बस, जहां बसों को अनुमति नहीं है, वहां पर्यटकों को वैकल्पिक साधनों पर अपनी व्यवस्था करनी होगी।

ठहरने की व्यवस्था

हॉल/ डॉरमिटरी

Related Articles

Back to top button