इन आसान टिप्स के जरिये बिना दाग के आसानी से हटाये नेल पोलिश
नेल पोलिश लगन एमए जितनी मेहनत नहीं करनी पड़ती है उतना इसे रिमूव करने में करनी पड़ती है विशेषकर तब जब नेल पेंट गहरे रंग की हो क्योकि गहरे रंग की नेल पेंट निकलने में फ़ैल जाती है और नाखुनो के आस पास दाग छोड़ देती है इसलिए आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है कुछ टिप्स जिसकी सहायता से आप एक आसान तरीके से नेल पेंट को रिमूव कर सकते है , तो देर किस बात की है आइये जानते है इसके बारे में …
-गर्म पानी से भी नेल पौलिश को छुड़ाया जा सकता है. एक कटोरी में गर्म पानी लें और अपने नाखूनों को 10 मिनट तक उसमें डुबो कर रखें. उसके बाद कौटन से मल लें. पुराना नेल पौलिश उतर जाएगा.
-नेल पौलिश लगाने से पहले उसकी कुछ बूंदें नाखून पर गिराएं और तुरंत कपड़े से साफ कर लें. नाखून पूरी तरह साफ हो जाएगा. अब आप आराम से नेल पौलिश लगा सकती हैं.
-अगर नेल पौलिश पूरी तरह ना छूट रही हो तो नाखून पर टूथपेस्ट लगा लें. धीरे-धीरे इसे कौटन से रगड़ें. नेल पौलिश छूट जाएगी.
– सिरके का उपयोग भी नेल पौलिश छुड़ाने के लिए किया जा सकता है. कौटन की रुई को सिरके में डुबोकर धीरे-धीरे उंगलियों पर रगड़ें. इससे नेल पौलिश पूरी तरह छूट जाएगी.