Samsung ने यूएस मार्केट में Galaxy S20 Galaxy S20+ और Galaxy S20 Ultra को किया लॉन्च

Samsung ने हाल में कैलिफोर्निया में आयोजित अपने ‘Galaxy Unpacked Event’ में Galaxy S20 सीरीज को लॉन्च कर दिया है जिसका इंतजार यूजर्स काफी समय से कर रहे थे। इस इवेंट में कंपनी ने अपना दूसरा फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip भी लॉन्च किया है जिसे बाजार में Motorola के फोल्डेबल स्मार्टफोन Moto RAZR से टक्कर मिल सकती हैं। वैसे बता दें कि Samsung Galaxy S20 सीरीज का इंतजार दुनियाभर के यूजर्स कर रहे हैं और कंपनी ने घोषणा कर दी है कि इसके लिए ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। ये सीरीज 6 मार्च को सेल के लिए उपलब्ध हो जाएगी।

Samsung Galaxy S20 सीरीज 6 मार्च से कई अलग कलर वेरिएंट के साथ सेल के लिए उपलब्ध होगी। Galaxy S20 की बात करें तो यह फोन कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्लू और क्लाउड पिंक कलर वेरिएंट में मिलेगा और इसकी कीमत $999.99 यानि लगभग 72,000 रुपये है। Galaxy S20+ की कीमत $1,199 यानि करीब 85,500 रुपये है और यह फोन कॉस्मिक ग्रे, क्लाउड ब्लू और कॉस्मिक ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा। वहीं Galaxy S20 Ultra भी कॉस्मिक ग्रे और कॉस्मिक ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध होगा और इसकी कीमत $1,399 यानि लगभग 99,800 रुपये है।

Samsung Galaxy S20, Galaxy 20+ और Galaxy S20 Ultra में खास फीचर्स की बात करें तो तीनों ही स्मार्टफोन में QHD+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz का डिस्प्ले दिया गया है। इससे पहले बाजार में 120Hz डिस्प्ले के साथ Asus ROG II स्मार्टफोन मौजूद है। Galaxy S20 सीरीज को एंड्राइड 10 ओएस पर पेश किया गया है और इनमें ड्यूल बैंड वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5 और एनएफसी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। वहीं इनमें यूजर्स को डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ स्टीरियो स्पीकर दिए गए हैं। वैसे बता दें कि इस इवेंट में कंपनी ने अपना नया फोल्डेबल फोन Galaxy Z Flip भी लॉन्च किया है और इसकी कीमत $1,380 यानि करीब 98,500 रुपये है।

Related Articles

Back to top button