पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला ने निजी क्लीनिक में चेकअप कराया: आंखों में परेशानी
आंखों में परेशानी की शिकायत के बाद पीएसए के तहत बंद पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. फारूक अब्दुल्ला का शनिवार को एक निजी क्लीनिक में चेकअप कराया गया।
इस दौरान क्लीनिक के आसपास सुरक्षा के कड़े प्रबंध रहे। वहीं सोमवार को उनका दोबारा चेकअप होगा। बता दें कि पांच अगस्त को अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहले तो उन्हें नजरबंद किया गया, इसके बाद पीएसए के तहत निरुद्ध किया गया है।