सर्राफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में आज भी जारी रही गिरावट, जाने क्या है भाव
सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने के भाव में गिरावट दर्ज की गई है। केडिया एडवाइजरी के अनुसार, बुधवार दोपहर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सोने में 70 रुपये की गिरावट देखी जा रही थी। इस गिरावट से सोना (999) का भाव 43,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। देश के अन्य बड़े महानगरों की बात करें, तो बुधवार दोपहर मुंबई में सोना गिरावट के साथ 43,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, जयपुर में 43,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, हैदराबाद में 43,930 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, अहमदाबाद में 43,880 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और चेन्नई में 43,890 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी के भाव में आज भारी गिरावट देखने को मिल रही है। केडिया एडवाइजरी के अनुसार, दिल्ली में बुधवार दोपहर चांदी (999) का भाव 780 रुपये की गिरावट के साथ 48,540 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
वहीं, वायदा बाजार की बात करें, तो एमसीएक्स एक्सचेंज पर बुधवार को तीन अप्रैल 2020 का सोना 42,645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर, पांच जून 2020 का सोना 42,862 रुपये प्रति 10 ग्राम पर और पांच अगस्त 2020 का सोना 43,254 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।
चांदी की बात करें, तो पांच मार्च 2020 का चांदी का वायदा भाव 47,114 रुपये प्रति किलोग्राम पर, पांच मई 2020 का वायदा भाव 47,680 रुपये प्रति किलोग्राम पर और तीन जुलाई 2020 का चांदी का वायदा भाव 48,770 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड करता दिखाई दिया।