वायदा बाजार में सोने की वायदा कीमतों में देखी जा रही गिरावट

वायदा बाजार में मंगलवार को सोने की वायदा (Gold Futures Price) कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। MCX एक्सचेंज पर मंगलवार सुबह 9 बजकर 4 मिनट पर तीन अप्रैल 2020 के सोने का वायदा भाव 71 रुपये की गिरावट के साथ 41,885 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, पांच जून 2020 के सोने के वायदा भाव की बात करें, तो यह मंगलवार सुबह 9 बजकर 10 मिनट पर 67 रुपये की गिरावट के साथ 42,126 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेंड कर रहा था।

उधर चांदी के वायदा भाव में मंगलवार को तेजी देखी जा रही है। एमसीएक्स पर पांच मई 2020 की चांदी का वायदा भाव मंगलवार सुबह 369 रुपये के उछाल के साथ 45364 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेंड कर रहा था। क्रू़ड ऑयल में भी मंगलवार को तेजी देखने को मिल रही है। एमसीएक्स पर 19 मार्च 2020 के क्रूड ऑयल का वायदा भाव मंगलवार सुबह 1.87 फीसद या 64 रुपये की तेजी के साथ 3495 रुपये प्रति बैरल पर ट्रेंड कर रहा था।

वैश्विक स्तर पर सोने-चांदी के हाजिर भाव की बात करें, तो इन दोनों में भी मंगलवार सुबह तेजी देखी जा रही थी। ब्लूमबर्ग के अनुसार, सोने का वैश्विक हाजिर भाव मंगलवार सुबह 0.70 फीसद या 11.11 डॉलर की तेजी के साथ 1,600.55 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव 1.14 फीसद या 0.19 डॉलर की तेजी के साथ 16.93 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेंड कर रहा था।

Related Articles

Back to top button