जानिए 9 मार्च 2020 राशिफल
मेष — कार्यक्षेत्र में मन लगाकर काम करेंगे। जीवन में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो समय आपके अनुकूल है। प्रेम विवाह के लिये परिवार से स्वीकृति मिल सकती है। व्यापार में नयी डील के लिये मोलभाव करना पडेगा। सन्तान के प्रति थोड़ा चिन्तित रहेंगे।
वृषभ — भविष्य के लिये आपको सचेत रहना चाहिये। परिस्थितियाँ अनुकूल नहीं रहेगी। आर्थिक रूप से समस्या आ सकती है। ऑफिस में विरोधी आपके विरुद्ध बातें फैला सकते हैं। पुराने रोग उभर सकते हैं। आज धैर्य बनाकार रखें।
मिथुन — काफी दिनों से जो कार्य अवरुद्ध थे वो आज पुनः शुरू हो सकते हैं। व्यापार में प्रगति होगी। यात्राओं से शानदार लाभ मिल सकता है। अपनी बातों से लोगों को इंप्रेस कर पायेंगे। जॉब में शानदार सफलता मिलेगी।
कर्क — हॉस्पिटैलिटी और डिजाइनिंग के प्रोफेशन से जुड़े लोगों के लिये दिन विशेष रूप से लाभकारी रहेगा। बहसबाजी और अड़ियल रवैये से अच्छे मौके चूक सकते हैं। स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठायेंगे। परिवार की आवश्यकताओं में धन खर्च होगा।
सिंह — मनोकामना की पूर्ति हो सकती है। व्यवसायिक यात्रायें लाभकारी सिद्ध होंगी। दाम्पत्य जीवन की कठिनाइयां आज दूर हो सकती है। पूरा दिन ऊर्जावान रहेंगे। विभिन्न क्षेत्रों से धनार्जन होगा। बॉस के साथ सम्बन्ध प्रगाढ़ हो सकते हैं।
कन्या — समय आपको बहुत कुछ सिखायेगा। प्रोजेक्ट्स अटक सकते हैं। कार्यक्षेत्र को लेकर के नयी योजना बना सकते हैं। नये रोग उभर सकते हैं। समस्याओं से भागने के बजाय उनका सामना करें। महिलाओं का सम्मान करें।
तुला — वैवाहिक जीवन में सुख और आनन्द की वृद्धि होगी। सभी प्रयासों में सफलता मिलेगी। भावनात्मक रिश्तें आज मजबूत होंगे। कारोबार में नये अनुबन्ध होंगे जो लाभकारी सिद्ध होंगे। दोस्त आज आपकी काफी मदद करेंगे।
वृश्चिक — पारिवारिक माहौल बहुत ही अच्छा और सहयोगी रहेगा। करियर में आज कोई अच्छा मौका मिलने के योग बन रहे हैं। कार्यक्षेत्र में अच्छे लोगों से मुलाकात होगी। जॉब में आपके समर्पण और परिश्रम की सराहना होगी। बेरोजगार लोगों को नौकरी मिल सकती है।
धनु — उच्च शिक्षा में काफी अच्छी सफलता मिलेगी। कोई व्यक्ति आपके स्वाभिमान को ठेस पहुँचा सकता है। जीवन में नये प्रेम का प्रवेश हो सकता है। आज भावुक होकर फैसले लेने से बचें। शारीरिक रूप से काफी स्वस्थ रहेंगे।
मकर — मानसिक तनाव से पीड़ित हो सकते हैं। परिवार के लोगों के बीच तालमेल में कमी रहेगी। बनते हुये काम अटक सकते हैं। निजी सम्बन्धों में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। किसी को आज अपना वाहन चलाने को न दें।
कुम्भ — जीवन का पूरा आनन्द उठायेंगे। छुट्टियों की प्लानिंग कर सकते हैं। मार्केटिंग और ऑनलाइन कारोबार से जुड़े लोगों को शानदार लाभ मिलने की उम्मीद है। लोग आपको काफी मान-सम्मान देंगे। अपने प्रेमी से प्यार का इजहार कर सकते हैं।
मीन — लोग आपकी छवि का उपयोग अपने फायदे के लिये कर सकते हैं। लोगों के साथ संवादहीनता न पनपें इसका ध्यान रखें। अपने आपको नयी परिस्थितियों के अनुरूप ढालने का प्रयास करें। जॉब की समस्याओं का निदान होगा। रूपये-पैसों के लेन-देन को लेकर थोड़ी सावधानी बरतें।