पार्षद पल्लवी विनायक ने मेयर बलकार सिंह संधू को लिखा पत्र, शिवपुरी चौक में लगाई जाए ट्रैफिक लाइटें

शिवपुरी चौक में ट्रैफिक व्यवस्था काफी चरमराई हुई है। वहां ट्रैफिक लाइटें नहीं होने से सुबह से शाम तक लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसी समस्या को लेकर वार्ड तीन की पार्षद पल्लवी विनायक ने मेयर बलकार सिंह संधू को पत्र लिखा है।

मेयर को लिखे गए पत्र में वार्ड तीन के पार्षद ने शिवपुरी चौक पर ट्रैफिक लाइटें लगवाने की मांग उठाई है। पार्षद पल्लवी के पति विपन विनायक ने कहा कि कैलाश नगर कट बंद किए जाने के बाद शिवपुरी चौक में ट्रैफिक का दबाव काफी बढ़ गया है। खासतौर पर सुबह आठ से 11 व शाम छह से दस बजे तक जाम की समस्या काफी बढ़ जाती है। आमने-सामने ट्रैफिक उलझने से वाहनों की कतारें लगा जाती हैं।

जाम की समस्या से परेशान वाहन चालक अफरा-तफरी में आपस में टकरा कर घायल हो जाते हैं या फिर उनमें झगड़े की नौबत तक आ जाती है। इस समस्या का समाधान ट्रैफिक लाइटें लगाए जाने के बाद ही संभव है। पल्लवी ने कहा कि यदि यह व्यवस्था नहीं बनाई जाती है तो बड़ी दुर्घटना भी हो सकती है। इसलिए यह पत्र मेयर बलकार सिंह संधू को दिया गया है, ताकि वह इसका समस्या का जल्द समाधान कर सकें।

Related Articles

Back to top button