पाकिस्तान सुपर लीग पर कोरोना का कहर, स्थगित हुआ पीएसल

 पाकिस्तान सुपर लीग पर भी कोरोना वायरस की मार पड़ गई है. दुनियाभर में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए पाकिस्तान सुपर लीग को स्थगित करने का फैसला किया गया है. हालांकि पीएसल के महज तीन ही मुकाबले बचे थे. इनमें दोनों सेमीफाइनल और फाइनल मैच शामिल थे. इससे पहले पाकिस्तान सुपर लीग के मैच बिना दर्शकों के खाली स्टेडियम में ही कराए जा रहे थे.

दिलचस्प बात है कि पाकिस्तान सुपर लीग के सेमीफाइनल मुकाबले 17 मार्च को ही आयोजित होने थे, लेकिन उससे पहले ही लीग को स्थगित करने का फैसला ले लिया गया. पहले सेमीफाइनल में जहां मुल्तान सुल्तांंस का सामना पेशावर जाल्मी से होना था, वहीं दूसरे सेमीफाइनल में कराची किंग्स की टक्कर लाहौर कलंदर्स से होनी थी.

Related Articles

Back to top button