अमेरिका में बड़ी तेजी से फैलता जा रहा कोरोना वायरस, टेक्सास कोर्ट ने 60 दिनों तक टाली मौत की सजा
अमेरिका के कोरोना वायरस बड़ी तेजी से फैलता जा रहा हैं। यहां वायरस से संक्रमित 109 लोगों की मौत हो गई हैं। इसी बीच टेक्सास शहर में बुधवार को कोर्ट ने कोरोना वायरस के चलते मौत की सजा को टाल दिया। कोर्ट ने एक व्यक्ति की सजा को 60 दिनों के लिए निलंबित कर दिया है।
टेक्सास की एक अदालत ने सोमवार को जॉन हम्मेल (John Hummel) नाम के एक व्यक्ति द्वारा सजा खत्म करने की अपील को खारिज कर दिया है, लेकिन अंत में अपने फैसले से उसे थोड़ी राहत भी दी। हालांकि, कोर्ट ने पहले ही साफ कर दिया है कि उसकी मौत की सजा कायम रहेगी।
कोर्ट ने कहा कि मौजूदा स्वास्थ्य संकट को देखते हुए ये फैसला लिया गया है। दरअसल, जॉन हम्मेल को 44 साल के हम्मेल को अपनी गर्भवती पत्नी, पांच साल की बेटी और उसके ससुर की वर्ष 2009 में हत्या करने के आरोप में फांसी की सजा सुनाई गई थी। सजा के तौर पर उसे टेक्सास की हंट्सविले जेल में घातक इंजेक्शन दिया जाना थानियम के मुताबिक हम्मेल को सजा देने के वक्त कई लोग मौजूद होंगे। जैसे की जेल गार्ड, वकीलों, गवाहों, उसके परिवार के लोग मौजूद रहेंगे। सभी की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।