ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन Honor X10 को किया लॉन्च
ऑनर ने अपने नए स्मार्टफोन Honor X10 को चीन में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने इस फोन को 5जी सपोर्ट के साथ पेश किया है. इसके अलावा इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. साथ ही इसमें पॉपअप सेल्फी कैमरा दिया गया है.
Honor X10 की कीमत और उपलब्धता- Honor X10 को Vmall पर तीन वेरियंट के साथ लिस्ट किया गया है. पहला वेरियंट 6 जीबी रैम के साथ 64 जीबी स्टोरेज वाला, दूसरा वेरियंट 6 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वाला और तीसरा वेरियंट 8 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट वाला है.
तीनों वेरियंट की कीमतें क्रमशः 1,899 चीनी युआन यानी करीब 20,200, 2,199 युआन यानी करीब 23,400 रुपये और 2,399 युआन यानी करीब 25,500 रुपये है. फोन की बिक्री तीन कलर वेरियंट लाइटस्पीड सिल्वर, प्रोबिंग ब्लैक और रेसिंग ब्लू में होगी. चीन में फोन की बिक्री 26 मई से शुरू होगी. भारत में इस फोन की उपलब्धता के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है.
Honor X10 की स्पेसिफिकेशन- फोन में डुअल सिम सपोर्ट के साथ एंड्रॉयड 10 आधारित MagicUI3.1.1 ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) दिया गया है. फोन में 6.63 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है. फोन में ऑक्टाकोर किरिन 820 प्रोसेसर, 8 जीबी तक रैम और 128 जीबी तक की स्टोरेज दी गई है.
Honor X10 का कैमरा- फोन में तीन रियर कैमरे हैं जिनमें से एक लेंस 40 मेगापिक्सल का f/1.8 अपर्चर वाला, दूसरा लेंस 8 मेगापिक्सल का और तीसरा लेंस 2 मेगापिक्सल का f/2.4 अपर्चर वाला है. फोन में पॉपअप सेल्फी कैमरा है जो कि 16 मेगापिक्सल का है.Honor X10 की बैटरी और कनेक्टिविटी- फोन में 5G के साथ 4G LTE, डुअल बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ v5.1, जीपीएस/ए-जीपीएस, 3.5एमएम का हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 4300mAh की बैटरी है जो 22.5W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फोन का वजन 203 ग्राम है.