बुजुर्ग महिला ने कोबरा को रस्सी की तरह घसीट कर फेंका बाहर, देखें वायरल वीडियो
कोबरा (Cobra) को सामने देखकर किसी भी व्यक्ति की हालत पतली हो जाती है. लेकिन इस बुजुर्ग महिला ने कोबरा के साथ जो किया, उसको देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे. दादी ने निडर होकर कोबरा (Cobra) को रस्सी की तरह पकड़ा और घसीटते हुए बाहर ले आईं (Grandma Drags Cobra) और दूर फेंक आईं. इस वीडियो को ट्विटर पर इंडियन फॉरेस्ट सर्विस के ऑफिस सुशांत नंदा ने शेयर किया है, जो काफी वायरल (Viral Video) हो रहा है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि दादी रस्सी की तरह कोबरा को पकड़ी हुई हैं और घसीटते हुए उसे खाली जगह पर ले जा रही हैं. वो जहां से निकलती हैं वहां बहुत सारे घर होते हैं. बाहर निकलने के बाद वो खाली जगह पर जाती हैं और कोबरा को दूर फेंक देती हैं.
सुशांत नंदा ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘दादी, कोबरा के इलाज करने का ये तरीका ठीक नहीं है.’
सुशांत नंदा ने इस वीडियो को 26 मई की सुबह शेयर किया है, जिसके अब तक 47 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 3 हजार से ज्यादा लाइक्स और हजार से ज्यादा रि-ट्वीट्स हो चुके हैं.
Grandma that’s not the way to treat a COBRA😳 pic.twitter.com/RkQg8gdBQk
— Susanta Nanda IFS (@susantananda3) May 26, 2020
इस वीडियो को दो दिन पहले रेडिट पर शेयर किया गया था, जहां से इसे फेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया जा रहा है. ऐसा पहला वीडियो नहीं है, इससे पहले एक और वीडियो वायरल हुआ था, जहां एक शख्स को कोबरा को नहलाते देखा गया था.