रियलमी ने 6 सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस 6एस (Realme 6s) को यूरोप में कर दिया लॉन्च
चीनी स्मार्टफोन मेकर कंपनी रियलमी ने 6 सीरीज के लेटेस्ट डिवाइस 6एस (Realme 6s) को यूरोप में लॉन्च कर दिया है। यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 48 मेगापिक्सल कैमरा, 4,300 एमएएच की बैटरी और रियर में चार कैमरे का सपोर्ट मिला है। आपको बता दें कि कंपनी ने इससे पहले रियलमी 6 और रियलमी 6 प्रो को भारतीय बाजार में उतारा था।
Realme 6s स्मार्टफोन की कीमत
रियलमी 6एस स्मार्टफोन के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत EUR 199 (करीब 16,500 रुपये) है। इस स्मार्टफोन को Eclipse ब्लैक और Lunar व्हाइट कलर ऑप्शन के साथ खरीदा जा सकेगा। वहीं, इस स्मार्टफोन की सेल 2 जून से शुरू होगी।
Realme 6s स्मार्टफोन की स्पेसिफिकेशन
रियलमी 6एस स्मार्टफोन एंड्रॉयड 10 पर आधारित रियलमी ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। साथ ही इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मीडियाटेक Helio G90T ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
Realme 6s स्मार्टफोन का कैमरा
यूजर्स को इस स्मार्टफोन में क्वाड कैमरा सेटअप मिला है, जिसमें 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड लेंस, 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम सेंसर और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो लेंस मौजूद है। इसके अलावा इस स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
Realme 6s की बैटरी
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 4जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ वर्जन 5, जीपीएस, एनएफसी, 3.5 हेडफोन जैक और यूएसबी पोर्ट टाइप-सी जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए हैं। इसके अलावा यूजर्स को इस स्मार्टफोन में 30 फ्लैश चार्ज तकनीक के साथ 4,300 एमएएच की बैटरी मिली है। वहीं, इस स्मार्टफोन का वजन 191 ग्राम है।