जानिए क्यों मंगनी पड़ी अक्षय को लोगों के सामने हाथ जोड़कर ट्विंकल से माफी
बॉलीवुड (Bollywood) के ‘खिलाड़ी’ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) को ये कहा पता था कि एक छोटी से गलती उनपर इतनी भारी पड़ जाएंगी. गलती ऐसे जो सीधा वार उनकी रोजी रोटी पर करने वाली है. अक्षय ने फैन्स को ट्वीट (Tweet) करते हुए बताया था कि उनकी फिल्म पैडमैन को दो साल हो चुके हैं. इस ट्वीट में उन्होंने वो गलती की जो उनकी पत्नी और फिल्म में प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को बिल्कुल रास नहीं आई, जिसके बाद अक्षय को सरेआम हाथ जोड़कर ट्विंकल से माफी (Akshay Kumar apologises to Twinkle Khanna) मांगनी पड़ी.
It’s been 2 years to #PadMan and I’m glad we managed to push the envelope a little on this taboo subject. This #MenstrualHygieneDay, I hope we move a step closer towards ending period poverty and breaking taboos surrounding menstruation. @sonamakapoor @radhika_apte pic.twitter.com/NinRxcm3Cm
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 28, 2020
दरअसल, अक्षय कुमार (Akshay Kumar) ने जो ट्वीट किया उसमें उन्होंने लिखा- ‘फिल्म पैडमैन को दो साल पूरे हो गए, मुझे खुशी है कि हम एक ऐसे मुद्दे को उठाने में कामयाब रहे, जिस पर लोग बात करने से कतराते हैं. इस #MenstrualHygieneDay मुझे उम्मीद है कि हम गरीबी को समाप्त करने की दिशा में एक कदम आगे बढ़ाएंगे और मासिक धर्म की वर्जनाओं को तोड़ पाएंगे.’ इस पोस्ट में उन्होंने सोनम कपूर और राधिका आप्टे को टैग किया है.
Err…. You are definitely not part of my next production! #PadMan https://t.co/wqP9q2nA7D
— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) May 28, 2020
अब अक्षय से गलती ये हो गई कि वो इस पोस्ट में फिल्म की प्रोड्यूसर ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) को भूल गए, जिसके बाद उन्होंने अक्षय की क्लास सोशल मीडिया पर ही लगाई.
ट्विंकल खन्ना ने इस मौके पर लिखा, ‘अक्षय कुमार तुम पक्का मेरे अगले प्रोडक्शन का हिस्सा नहीं होगे.’
अक्षय कुमार हाजिरजवाबी के लिए भी जाने-जाते हैं तो इस मौके पर वह कैसे चुप रहते. अक्षय ने ट्विंकल को जवाब देते हुए लिखा, ‘प्लीज मेरे पेट पर लात मत मारो. टीम को टैग करना भूल गया. उन्होंने आगे लिखा कि मैं अपनी प्रोड्यूसर से मांगी मांगता हूं. फिल्म के डायरेक्टर आर बाल्की, जिनके बिना ये फिल्म असंभव थी.’
ट्विंकल खन्ना ने अपनी फिल्मी करियर की शुरुआत एक्टिंग से की थी. हालांकि बाद में वह एक्टिंग से दूर हो गई थीं और लेखन के साथ उन्होंने फिल्में प्रोड्यूस करने का फैसला किया था. ट्विंकल के द्वारा प्रोड्यूस की गई पहली फिल्म पैडमैन ही थी.
आपको बात दें कि ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार बॉलीवुड के उन कपल्स में से एक हैं जो शादी के करीब दो दशक बाद भी हैपी मैरिड लाइफ जी रहे हैं. दोनों स्टार्स को चाहे पब्लिक प्लेस पर स्पॉट किया जाए या फिर सोशल मीडिया पर, सभी जगह दोनों के बीच का प्यार और दोस्ती का रिश्ता साफ देखा जा सकता है.