गर्मीयों में बेहद जरूरी है स्किन की केयर, टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए आपनाए घरेलू नुस्खे

 गर्मी का कहर दिनों-दिन बढ़ता जा रहा है। पारा कई राज्यों में 49 डिग्री को पार कर गया है। तपती गर्मी ने चेहरे से सारा नूर छीन लिया है, और चेहरे पर टैनिंक साफ दिखने लगी है। गर्मी में टैनिंग सिर्फ आपके चेहरे पर ही नहीं दिखती, बल्कि आपके हाथ-पैरों पर भी साफ दिखती है। इसलिए इस मौसम में स्किन की केयर बेहद जरूरी है। टैनिंग की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे, जो पुराने समय से आजमाए जा रहे हैं, उनके बारे में बता रहे हैं। ये नुस्खें गर्मी के मौसम में स्किन टैनिंग को खत्म करने में आपकी मदद करेंगे।

कॉफी से दूर करें टैनिंग-कॉफी चेहरे से डेड स्किन हटाने का काम करती है, जिससे त्वचा सॉफ्ट होती है और चेहरे की चमक बढ़ती है। चेहरे या हाथ पैरों की टैनिंग दूर करने के लिए आप एक चम्मच कॉफी को चीनी के साथ मिला लें। अब इसमें नारियल का तेल डालकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को प्रभावित हिस्से पर लगाकर छोड़ दें। कुछ देर बाद हल्के हाथों से मसाज करके ठंडे पानी से धो दें। कुछ ही दिनों में त्वचा के ऊपर धूप की वजह से हुई टैनिंग खत्म होने लगेगी।

नींबू और शहद-शहद स्किन के लिए टॉनिक का काम करता है। त्वचा की टैनिंग हटाने के लिए सबसे बढ़िया उपाय शहद और नींबू है। नींबू में मौजूद तत्व नेचुरल ब्लीच का काम करता है। शहद के साथ इसे मिलाकर लगाने से त्वचा की टैनिंग खत्म होती है। इसे लगाने के लिए एक चम्मच नींबू के जूस में दो चम्मच शहद मिलाकर टैन वाली जगह पर लगाएं। पांच मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ने के बाद हल्के हाथों से मसाज करने के बाद ठंडे पानी से धो दें।

बेसन से करें टैनिंग का समाधान- एक चम्मच बेसन के साथ चुटकी भर हल्दी और ऐलोवेरा जेल के साथ गाढ़ा पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को टैनिंग वाली जगह पर लगाकर छोड़ दें। थोड़ी देर बाद जब ये सूख जाए तो इसे हल्के हाथों से रगड़कर छुड़ाएं। अगर लगे कि ये पेस्ट ज्यादा सूख गया है तो वहां पर थोड़ा सा गुलाबजल डालकर गीला कर लें और मसाज करके छुड़ा लें।

Related Articles

Back to top button