हरियाणा में पिछले 10 दिनों में कोरोना मरीजों की संख्‍या हुई दोगुनी , चार हजार 338 की रिपोर्ट का इंतजार

अनलॉक1.0 में पहुंच गए हरियाणा में कोरोना को मात देने की दर भी बढ़ गई है, हालांकि इस राज्‍य में कोरोना के मरीजों की संख्‍या बढ़ रही है। पिछले 10 दिनों में राज्‍य में कोरोना मरीजों की संख्‍या दोगुरी हो गई, लेकिन मरीजों के ठीक होने की दर भी बढ़ गई है। राज्‍य में अब तक मिले 2091 मरीजों में 1048 ठीक हो गए हैं। अभी 1023 लोग अस्पतालों में उपचाराधीन हैं। राज्‍य में 168 नए मरीजों की पुष्टि हुई तो 77 और लोग ठीक हुए। रोहतक में कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की पहली मौत भी हुई है। राज्‍य में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या 27 हो गई है।

50 प्रतिशत से ज्यादा मामले गुरुग्राम व फरीदाबाद में

एनसीआर में लगातार बढ़ रहे मामलों से प्रदेश में दस दिन में संक्रमितों का आंकड़ा दोगुना हो गया है। 21 मई को एक हजार मरीज थे, जो 31 मई को बढ़कर दो हजार के पार हो गए। 50 प्रतिशत से ज्यादा मामले अकेले गुरुग्राम व फरीदाबाद में हैं। दिल्ली से सटे सोनीपत, झज्जर, पलवल व नूंह में कोरोना अब काफी हद तक नियंत्रित दिख रहा है।गुरुग्राम में जितनी तेजी से संक्रमण फैल रहा है, उतनी ही तेजी से संक्रमण को हराने वालों की संख्या भी बढ़ रही है। गुरुग्राम में 60 और मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं तो फरीदाबाद में 15, सोनीपत में दो और मरीज ठीक हुए हैं।

दस जिलों में 168 नए मामले सामने आए हैं। इनमें गुरुग्राम में 97, फरीदाबाद में 29 भिवानी में 20, हिसार में नौ, फरीदाबाद में छह, अंबाला व कुरुक्षेत्र में चार-चार, नारनौल व करनाल में दो-दो, पलवल व पानीपत में एक-एक संक्रमित मिला। यमुनानगर व पंचकूला एक तो जींद कोरोना को हराने से मात्र दो कदम दूरी पर है।

चार हजार 338 की रिपोर्ट का इंतजार

प्रदेश में 10 दिन में मरीज दोगुने हो रहे। रिकवरी रेट 50.12 फीसद है। फिलहाल चार हजार 338 की रिपोर्ट का इंतजार है। अभी तक सबसे ज्यादा मरीज गुरुग्राम में 774, फरीदाबाद में 367, सोनीपत में 199, झज्जर में 97, नूंह में 70, पानीपत में 62, पलवल में 59, अंबाला में 54, करनाल में 52, नारनौल में 41, हिसार में 40, भिवानी में 33, रोहतक व कुरुक्षेत्र में 31-31, जींद में 29, पंचकूला में 26, रेवाड़ी में 23, कैथल में 18, सिरसा व फतेहाबाद में 15-15, चरखी-दादरी में 13, यमुनानगर में नौ तथा चरखी दादरी में आठ संक्रमित लोग मिले हैं।

तेजी से ठीक हो रहे मरीज

महामारी को मात देने वालों की बात करें तो गुरुग्राम में 284, फरीदाबाद में 168, सोनीपत में 148, झज्जर में 92, नूंह में 65, अंबाला में 40, पलवल 41, पानीपत में 37, पंचकूला में 25, जींद में 24, नारनौल में 19, करनाल में 16, कुरुक्षेत्र में 13, सिरसा में नौ,  यमुनानगर में आठ, रोहतक में दस, भिवानी व फतेहाबाद में सात-सात, हिसार में पांच, रेवाड़ी में चार, कैथल में तीन तथा चरखी दादरी में एक मरीज ठीक होकर घर लौट चुका है। हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज का कहना है कि कोरोना के मरीज काफी आ रहे हैं, लेकिन उन्हेंं ठीक होने में कुछ दिन तो लगते ही हैं, फिर भी उनका रिकवरी रेट अच्छा है।

रोहतक में कोरोना संक्रमण से पहली मौत

रोहतक जिले में कोरोना से पहले मरीज की मौत हुई है। पहले पीजीआइ प्रशासन ने मरीज की मौत से पहले रिपोर्ट नेगेटिव आने की बात कही थी, बाद में मरीज को पॉजिटिव ही बताया। वहीं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी रिपोर्ट नेगेटिव मिलने की बात कर रहे हैं। पीजीआइ के जनसंपर्क अधिकारी डा. वरुण अरोड़ा ने बताया कि एक ही नाम के दो मरीज होने के चलते भ्रम की स्थिति बनी। जांच में मृत्यु के दौरान पाड़ा मुहल्ला निवासी मरीज पॉजिटिव पाया गया। वहीं सिविल सर्जन डा. अनिल बिरला ने दावा किया है कि उन्हें मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट के बारे में जानकारी ही नहीं है।

Related Articles

Back to top button