हाथी के बच्चे से लोगों को सीखना चाहिए इंसानियत का पाठ, डूबते शख्स को बचाने के लिए पानी में…
केरल में कुछ शरारती तत्वो ने एक गर्भवती हथिनी को विस्फोटक भरा अनानास खिला दिया था, जिसक वजह से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है. लोग इंसानियत पर सवाल उठा रहे हैं. साथ ही, उन दोषियों के खिलाफ सख्त कर्रवाई की मांग भी कर रहे हैं, जिन्होंने इस अमानवीय हरकत अंजाम देकर मानवता को शर्मसार किया है. वहीं, एक नन्हे हाथी की दरियादिली का खूबसूरत वीडियो भी फिर से वायरल हो गया है जिसमें एक नन्हा हाथी नदी में ‘डूबते’ शख्स को बचाने के लिए पानी में कूद जाता है. अब तक इस वीडियो को 5 लाख व्यूज मिल चुके हैं.
बता दें की इस खूबसूरत वीडियो को @AnimalsWorId नाम के ट्विटर यूजर ने शेयर किया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इस बेबी एलीफेंट को लगा कि शख्स नदी में डूब रहा है और वह उसे बचाने के लिए दौड़ पड़ा. असल में हम उन्हें डिसर्व नहीं करते. ’
https://twitter.com/i/status/1268071129341661186
इंसानों को जरूरत है कि वे इन बेजुबानों से इंसानियत को समझें. आपको बता दें की यह वीडियो पुराना है. जिसमें एक शख्स नदी में तैर रहा होता है. लेकिन नन्हा हाथी समझ बैठता है कि वह डूब रहा है. ऐसे में वह शख्स को बचाने के लिए पानी में दौड़ लगा देता है.