बिहार में कोरोना का कहर, आज एक साथ कुल 177 नए संक्रमण के मामले आए सामने

बिहार में कोरोना के मामले अब तेजी से बढ़ते जा रहे हैं। मंगलवार को आयी पहली जांच रिपोर्ट में एक साथ कुल 177 कोरोना के पॉजिटिव मरीज मिले हैं, जिसके बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 5364 हो गई है। वहीं, सोमवार को फिर से एक कोरोना से संक्रमित मरीज की मौत हो गई। मृतक दरभंगा का रहने वाला था। यह कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित 32 वीं मौत थी।

दूसरी ओर इस महामारी की चपेट में रहे और 137 मरीज सोमवार को स्वस्थ हो गए। 5364 मरीजों में अब तक 2542 लोग ठीक हुए हैं। यह संख्या करीब-करीब कुल संक्रमितों की आधी है। इनमें एक्टिव केस की संख्या 2674 है।

15 दिनों के भीतर मरीजों की संख्या हुई दोगुनी

बिहार में 15 दिनों के अंदर ही कोरोना संक्रमितों की संख्या दोगुनी हो गयी है। पिछले दो महीने में जहां 2500  कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे वहीं, 15 दिनों में ही इनकी संख्या दोगुनी हो गई है, आज 117 कोरोना के नए मरीजों के मिलने के बाद अब मरीजों की संख्या 5364 हो गई है। अभी बिहार में औसत 200 प्रतिदिन के हिसाब से हर पांच दिन में एक हजार की दर से कोरोना संक्रमितों की पहचान की जा रही है।

Related Articles

Back to top button