WhatsApp का UPI-बेस्ड पेमेंट टूल से करे ऑनलाइन मनी ट्रांसफर, इस फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

लॉकडाउन के दौर में लोग फिजिकल कॉन्टैक्ट के बजाय जरूरी सामान की खरीदारी के लिए ऑनलाइन मनी ट्रांसफर टूल अपना रहे हैं। देश में इस वक्त कई सारे UPI बेस्ड मनी ट्रांसफर प्लेटफॉर्म मौजूद हैं। WhatsApp का UPI-बेस्ड पेमेंट टूल भी इनमें से एक है। भारत में WhatsApp के 250 से 300 मिलियन यूजर्स हैं, जो UPI लिंक्ड बैंक अकाउंट का इस्तेमाल करके WhatsApp के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। WhatsApp पेमेंट ऑप्शन मौजूदा वक्त में लिमिटेड नंबर में एंड्राइड और iOS स्मार्टफोन यूजर्स के लिए  उपलब्ध है। UPI बेस्ड  WhatsApp Payment फीचर भारत में आज के वक्त में ICICI Bank, HDFC Bank, Axis Bank और स्टेट बैंक को सपोर्ट करता है।

WhatsApp पेमेंट फीचर का ऐसे करें इस्तेमाल

  • WhatsApp की Setting में जाकर Payment ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • इसके बाद Add New Account ऑप्शन को सेलेक्टर करना होगा, जो बैंक अकाउंट के ऊपरी हिस्से पर मौजूद रहता है।
  • अब Accept ऑप्शन पर टैप करना होगा और दिए गए निर्देशों को ध्यान से पढ़ना होगा।
  • इसके बाद SMS से वेरिफिकेशन प्रक्रिया का चुनाव करना होगा। इसके बाद UPI
  • लिंक्ड प्रोसेस को शुरू करने के लिए भेजे जाने वाले निर्देशों को फॉलो करना होगा।
  • इसके अगले टैब पर आपको बैंक अकाउंट चुनने का मौका मिलेगा। इस तरह आपका WhatsApp payment फीचर शुरू हो जाएगा।
  • अगर आपका बैंक अकाउंट रजिस्टर्ड WhatsApp नंबर से लिंक है, तो आप एक मैसेज भेजेंगे और आपका UPI सेटअप पूरा हो जाएगा, जो आपकी स्क्रीन पर नजर आने लगेगा।

WhatsApp pay सर्विस भारत में चरणबद्ध तरीके से लागू की गई है। ऐसे शुरुआती दौर में देश के करीब 10 मिलियन लोग ही इस सर्विस का फायदा उठा सकेंगे। Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp ने  साल 2018 में WhatsApp Pay की शुरुआत की थी। लेकिन भारत में इस सर्विस को लागू करने को लेकर केंद्र सरकार और नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) की इजाजत नहीं मिली थी। हालांकि बाद में कुछ सुधार के साथ मंजूरी दे दी गई है।

Related Articles

Back to top button