बिहार में लगातार बढ़ती कोरोना मरीजों की संख्या, 87 नए संक्रमण के मामले आए सामने

बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। आज अभी तक 900 सैम्पल की जांच में कोरोना वायरस के 87 नए संक्रमित मिले हैं। जिसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 6183 हो गई है। राज्य में शुक्रवार को 3446 कोरोना सैंपल की जांच में 148 नए मरीज मिले थे तो वहीं एक और कोरोना मरीज ने दम तोड़ दिया है। इसके बाद मृतकों की संख्या 36 हो गई है। वहीं, इधर विगत 24 घंटे में और 230 मरीज महामारी को पराजित करने में सफल रहे। अब तक 3316 संक्रमित मरीजों ने कोरोना वायरस को मात दी है और अब स्वस्थ होकर अस्पताल से घर चले गए हैं।

जहानाबाद में हुए कोरोना के 36 वें मरीज की मौत

शुक्रवार को मोदनगंज प्रखंड के वनछिली गांव निवासी राजेश कुमार की कोरोना संक्रमण से मौत हो गई। सिविल सर्जन डॉ विजय कुमार सिन्हा ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि युवक सात जून को दिल्ली से आया था। उसकी रिपोर्ट 11 जून को पॉजिटिव आयी।  उसे आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया था।

वहां उसकी तबीयत ज्यादा खराब होने लगी तो चिकित्सकों की सलाह पर आनन-फानन में उसे मगध मेडिकल कॉलेज, गया भेजा गया। शुक्रवार को वहां उसकी मौत हो गई। सुरक्षित पैकेट में उसका शव गांव लाया गया। सिविल सर्जन ने बताया कि यहां अभी तक 144 लोग कोरोना को मात देकर पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जबकि अब भी 47 लोग संक्रमित हैं।

शुक्रवार को 31 जिलों से मिले 148 संक्रमित

राज्य के स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को 31 जिलों से 148 संक्रमित मिले हैं। इनमें पटना से पांच संक्रमित है। पटना के अलावा मधुबनी से 10, रोहतास से 13, कटिहार से 11, भागलपुर से 13, बक्सर से छह, सहरसा से आठ, गया से एक, सारण से सात, भोजपुर से दो, मुजफ्फरपुर से 14, जहानाबाद से पांच, बांका से दो, दरभंगा से एक, अररिया से एक, किशनगंज से एक, अरवल से तीन, समस्तीपुर से आठ, लखीसराय से दो, जमुई से एक और बेगूसराय से चार संक्रमित हैं। इनके अलावा नालंदा से तीन, पूर्णिया से एक, सिवान से पांच, औरंगाबाद से तीन, खगडिय़ा से एक, कैमूर से सात, पू. चंपारण से दो, पश्चिम चंपारण से चार, सीतामढ़ी से तीन और वैशाली से एक संक्रमित हैं।

116671 जांच, 5.22 प्रतिशत पॉजिटिव

स्वास्थ्य सचिव ने बताया कि मार्च से लेकर 12 जून के बीच अब तक 116671 कोरोना सैंपल की जांच की गई। इनमें 5.22 प्रतिशत रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। उन्होंने बताया कि 1.16 लाख से अधिक जांच में कुल 6096 लोग पॉजिटिव मिले। इनमें से अब तक 3316 लोग ठीक भी हो चुके हैं। इसका मतलब 54.87 प्रतिशत लोग बीमारी को पराजित कर चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button