दुनियाभर में चार लाख लोगों की कोरोना से हुई मौत, संक्रमितों की संख्या अब 80 लाख के करीब
जानलेवा कोरोना वायरस ने दुनियाभर के 213 देशों को अपनी चपेट में ले रखा है. कोरोना से संक्रमितों की संख्या अब 80 लाख के करीब पहुंच गई है. वहीं लगभग साढ़े चार लाख लोगों की इस बीमारी मौत हुई है. वर्ल्डोमीटर के मुताबिक, दुनियाभर में अब तक 79 लाख 84 हजार 432 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. इनमें से 4 लाख 357 हजार 177 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं 41 लाख 04 हजार 373 लोग संक्रमण मुक्त भी हुए हैं. दुनिया के करीब 60 फीसदी कोरोना के मामले सिर्फ 8 देशों से आए हैं. इन देशों में कोरोना पीड़ितों की संख्या 45 लाख से अधिक है.
दुनिया में कहां कितने केस, कितनी मौतें
कोरोना ने सबसे ज्यादा कहर अमेरिका में बरपाया है. अमेरिका में करीब 22 लाख लोग अबतक कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं. एक लाख से ज्यादा यहां मौतें हो चुकी हैं. लेकिन अब हर दिन ब्राजील में अमेरिका से ज्यादा मौतें दर्ज की जा रही हैं. ब्राजील के बाद रूस और भारत में संक्रमितों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ रही है.
अमेरिका: केस- 2,162,144 मौतें- 117,853
ब्राजील: केस- 867,882 मौतें- 43,389
रूस: केस- 528,964 मौतें- 6,948
भारत: केस- 333,008 मौतें- 9,520
यूके: केस- 295,889 मौतें- 41,698
स्पेन: केस- 291,008 मौतें- 27,136
इटली: केस- 236,989 मौतें- 34,345
पेरू: केस- 229,736 मौतें- 6,688
जर्मनी: केस- 187,671 मौतें- 8,870
इरान: केस- 187,427 मौतें- 8,837
8 देशों में दो लाख से ज्यादा केस
ब्राजील, रूस, स्पेन, यूके, इटली, भारत, पेरू में कोरोना मामलों की संख्या दो लाख पार हो चुकी है. इनके अलावा आठ देश ऐसे हैं जहां एक लाख से ज्यादा कोरोना केस हैं. चार देश (अमेरिका, ब्राजील, ब्रिटेन, इटली) ऐसे हैं, जहां 30 हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. अमेरिका में मौतों का आंकड़ा 1.17 लाख पार जा चुका है. चीन टॉप-17 संक्रमित देशों की लिस्ट से बाहर हो चुका है. वहीं भारत टॉप-4 देशों में शामिल हो गया है.