Nokia स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 690 प्रोसेसर पर किया जाएगा पेश

Qualcomm ने हाल ही में Snapdragon 690 प्रोसेसर को आधिकारिक तौर पर लॉन्च किया है और यह भी जानकारी दी है कि इस प्रोसेसर का उपयोग मिड रेंज डिवाइसेज में किया जाएगा। वहीं अब HMD Global ने एक टीज जारी किया है, जिसमें जानकारी दी गई है कि कंपनी के अप​कमिंग Nokia स्मार्टफोन को Qualcomm Snapdragon 690 प्रोसेसर पर पेश किया जाएगा। उम्मीद की जा रही है कि ये अपकमिंग स्मार्टफोन Nokia 7.3 या Nokia 6.3 हो सकते हैं।

HMD Global के चीफ प्रोडक्ट ऑफिसर Juho Sarvikas ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है और पोस्ट में बताया गया है कि Nokia का अपकमिंग स्मार्टफोन Qualcomm Snapdragon 690 प्रोसेसर पर आधारित होगा। हालांकि, अपकमिंग स्मार्टफोन के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिर काफी समय से खबरें सामने आ रही हैं कि Nokia 7.3 या Nokia 6.3 जल्द ही बाजार में दस्तक दे सकते हैं। ऐसे में उम्मीद है कि ये स्मार्टफोन नए प्रोसेसर पर आधारित होंगे।

अब तक सामने आई लीक्स के अनुसार Nokia 7.3 या Nokia 6.3 को कोरोना वायरस के चलते अभी तक लॉन्च नहीं किया जा सका है। लेकिन ये स्मार्टफोन इस साल की चौथी तिमाही में लॉन्च हो सकते हैं। इनकी लॉन्च डेट कोरोना वायरस की स्थिति पर निभर्र करती है। हालांकि इसके लिए कंपनी की घोषणा का इंतजार करना होगा।

Qualcomm Snapdragon 690 5G मोबाइल प्लेटफॉर्म की बात करें तो इसमें 8nm प्रोसेस का उपयोग किया गया है और यह इस सीरीज का पहला चिपसेट है जो कि 4K HDR सपोर्ट के साथ आता है। साथ ही इसमें फुल एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 120Hz का रिफ्रेश रेट उपलब्ध होगा। यह ​चिपसैट Qualcomm Quick Charge 4+ तकनीक को भी सपोर्ट करता है।

Nokia 7.3 को लेकर अब सामने आई लीक्स के अनुसार इस स्मार्टफोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा। इसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, एक डेप्थ सेंसर, एक मैक्रो कैमरा और अल्ट्रा वाइड शूटर शामिल हैं। फोन का कैमरा Zeiss ब्रांडेड होगा। वहीं Nokia 6.3 में भी Zeiss ब्रांड के साथ क्वाड रियर कैमरा मिलेगा और इसमें टियर ड्रॉप नॉच डिस्प्ले दिया जा सकता है।

Related Articles

Back to top button