कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल ट्वीट कर मोदी सरकार पूछे सवाल, कहा- अगर जमीन चीन की थी तो हमारे जवान क्यों…

गालवान घाटी (Galwan Valley) में भारत-चीन (India China Clash) सैनिकों के बीच हुई हिंसा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) लगातार केंद्र सरकार पर हमलावर हैं. राहुल गांधी ने कुछ देर पहले एक ट्वीट कर एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने मोदी सरकार से सवाल पूछते हुए ट्वीट किया, ‘प्रधानमंत्री ने भारतीय क्षेत्र को चीन के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है. अगर जमीन चीन की थी तो हमारे जवान क्यों मारे गए. उन्हें किस जगह मारा गया.’

राहुल गांधी ने यह ट्वीट पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के उस बयान के बाद दिया है, जिसमें प्रधानमंत्री ने कहा था, ‘न वहां (गालवान घाटी) कोई हमारी सीमा में घुसा हुआ है, न ही हमारी कोई पोस्ट किसी दूसरे के कब्जे में है. आज हमारे पास ये कैपेबिलिटी है कि कोई भी हमारी एक इंच जमीन की तरफ आंख उठाकर भी नहीं देख सकता है.’

इससे पहले राहुल गांधी ने ‘कौन जिम्मेदार है’ कैप्शन लिखते हुए अपने एक वीडियो में पूछा था, ‘भाइयों और बहनों, चीन ने हिंदुस्तान के शस्त्रहीन सैनिकों की हत्या करके एक बहुत बड़ा अपराध किया है. मैं पूछना चाहता हूं, इन वीरों को बिना हथियार खतरे की ओर किसने भेजा और क्यों भेजा. कौन जिम्मेदार है. धन्यवाद.’

Related Articles

Back to top button