ट्रंप की रैली में शामिल हुआ पत्रकार कोरोना पॉजिटिव, प्रचार अभियान और सीक्रेट सर्विस के सदस्य भी संक्रमित

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की पिछले हफ्ते टुल्सा में हुई रैली में शामिल होने वाला एक पत्रकार कोरोना से संक्रमित पाया गया है. पत्रकार ने शुक्रवार को खुद इस बारे में बताया कि वह कोरोना वायरस से संक्रमित है. ओकलाहोमा वॉच के पत्रकार पॉल मोनीस ने बताया कि उसे अपने संक्रमित होने की जानकारी शुक्रवार को ही मिली.

पत्रकार में नहीं कोई लक्षण

मोनीस ने ट्वीट किया, ‘‘मैं हैरान हूं. मुझमें अभी तक कोई लक्षण नहीं हैं और मैं ठीक महसूस कर रहा हूं. यहां तक कि आज सुबह मैं पांच मील तक दौड़ा.’’

मोनीस ने बताया कि वह शनिवार को बीओके सेंटर में करीब छह घंटे तक रैली में रहा और उसने मास्क पहना था और साथ ही सोशल डिस्टैंसिंग का भी पालन किया था. सिर्फ कुछ खाने-पीने के लिए वह भीड़ में घुसा था. उसने बताया कि इस दौरान वह राष्ट्रपति के करीब नहीं आया.

सीक्रेट सर्विस के 2 सदस्य भी संक्रमित

ओकलाहोमा सिटी-काउंटी स्वास्थ्य विभाग में महामारी विज्ञानी (एपिडिमियोलॉजिस्ट) ने बताया कि यह पता लगाना मुश्किल है कि क्या वह रैली में कोरोना वायरस के संपर्क में आया. मोनीस ने कहा, ‘‘मैं विश्वास के साथ नहीं कह सकता कि मैं रैली में कोरोना वायरस के संपर्क में आया.’’

गौरतलब है कि ट्रंप के प्रचार अभियान के छह कर्मचारी और ओकलाहोमा रैली के लिए काम कर रही सीक्रेट सर्विस के दो सदस्य भी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. ओकलाहोमा में पिछले हफ्ते कोविड-19 के मामलों में हर रोज वृद्धि हुई है.

Related Articles

Back to top button