देश में कोरोना से ठीक ठीक हुए मरीजों की संख्या 3 लाख के पास, रिकवरी दर 58 फीसदी

देश में कोरोना वायरस के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इस बीच राहत की खबर ये है कि देश में कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या 3 लाख के पास पहुंच गई है। देश में कोरोना की रिकवरी दर 58 फीसदी से अधिक हो चुकी है, जो कि एक अच्छी ख़बर है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 2,95,881 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 10,245 मरीज ठीक हो चुके हैं। देश का रिकवरी रेट 58 फीसदी से अधिक हो चुका है, वहीं देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 15,685 तक पहुंच चुका है। देश में फिलहाल 1,97,387 एक्टिव केस हैं।

PTI23-04-2020_000083B

इसको मिलाकर देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या अब बढ़कर 5 लाख को पार कर गई है। देश में अब तक कुल 5,08,953 मामले सामने आ चुके हैं। पिछले 24 घंटों की बात करें तो देश में कोरोना के एक दिन में सबसे ज्यादा रिकॉर्ड 18,552 मामले सामने आए हैं। बीते 24 घंटों में कोरोना के कारण देश में 384 लोगों की मौत हो चुकी है।

इस बीच देश में कोरोना की जांच में भी तेजी देखी जा रही है। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक देश में 26 जून तक परीक्षण(टेस्ट) किए गए नमूनों की कुल संख्या 79,96,707 हो गई है। देश में 26 जून को एक दिन में परीक्षण किए गए नमूनों की संख्या 2,20,479 है।

महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा मामले

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के मामले बढ़कर 1,52,765 मामले सामने आ चुके हैं। यहां कोरोना से अब तक 7,106 मरीजों की मौत हो चुकी है। यहां कोरोना के फिलहाल 65,844 एक्टिव केस हैं, वहीं राज्य में कोरोना से 79,815 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Related Articles

Back to top button