कोरोना वायरस के बीच आज अंडमान और निकोबार में भूकंप के महसूस किए झटके, तीव्रता रही 4.1

कोरोना वायरस के बीच आज अंडमान और निकोबार में भूकंप के झटके महसूस किए हैं।रिक्टर स्केल पर झटकों की तीव्रता 4.1 मापी गई है। भूकंप के झटके अंडमान और निकोबार द्वीप के डिगलीपुर में महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, यह झटके सुबह 8.56 पर महसूस किए गए थे। फिलहाल महसूस किए गए झटकों में किस भी प्रकार के नुकसान की खबर नहीं आई है।

कोरोना काल में देश के विभिन्न इलाकों में आए भूकंप

बता दें कि कोरोना संकट के बीच देश के विभिन्न हिस्सों में भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं। इससे पहले शुक्रवार को हरियाणा के रोहतक के पास भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। वहीं  देश शाम लद्दाख में भी 4.5 तीव्रतासे भूकंप के झटके महसूस किए गए थे।

यही नहीं इससे पहले कश्मीर के अलावा मिजोरम तथा कई राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। मिजरोम में तो लगातार तीन दिनों तक भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इस दौरान काफी लोगों के घरों में घर में दरारे भी आ  गई थी।

इससे पहले दिल्ली में दो महीने में 14 बार भूकंप

वहीं देश की राजधानी दिल्ली में पिछले दो महीने में लगातार भूकंप के झटके महसूस किए गए। यहां पर 12 अप्रैल को भूकंप के झटकों की शुरुआत हुई थी। जब से अबतक यहां पर 14 भूकंप के झटके महसूस किए जा चुके हैं।

 

Related Articles

Back to top button