भूकंप के तेज झटकों के कारण से हिला चीन का शिनजियांग प्रांत, बाढ़ का कहर जारी
चीन में आज भी भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। बीते दो दिनों में चीन में भूकंप के दो झटके महसूस किए गए हैं। चीन के शिनजियांग प्रांत में आज भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) के अनुसार, चीन के उत्तर पश्चिमी इलाके के शिनजियांग स्वायत्त क्षेत्र में सोमवार सुबह 9 बजकर 28 मिनट पर 5 तीव्रता का भूकंप आया।
चीन के भूकंप नेटवर्क केंद्र (CENC) ने कहा कि इस भूकंप का केंद्र 44.42 डिग्री उत्तर अक्षांश और 80.82 डिग्री पूर्वी देशांतर पर 15 किमी की गहराई पर पाया गया है।
रविवार को भी आया था भूकंप
कोरोना वायरस के बाद अब चीन पर कुदरत का कहर बरस रहा है। चीन में रविवार को भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। यहां उत्तरी हेबै प्रांत में तेज भूकंप आया। अधिकारियों के अनुसार, चीन के उत्तर हेबै प्रांत के तांगशान शहर में रविवार को 5.1 तीव्रता का भूकंप आया।