ऋषिकेश में चीन के झंडे सहित चाइनीज उत्पादों की होली जलाई

विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों और सदस्यों ने चीन का झंडा सहित चाइनीज उत्पादों की होली जलाई। डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, केमिस्ट एसोसिएशन, ज्वेलर्स एसोसिएशन, उद्योग व्यापार मंडल आदि संस्थाओं ने संयुक्त रूप से रविवार को चीन के खिलाफ प्रदर्शन किया।

लोक निर्माण विभाग निरीक्षण भवन के समीप संगठन सदस्यों ने चीन का झंडा जलाने के साथ चीन के उत्पादों की होली जलाई। डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के प्रांतीय चेयरमैन सुभाष कोहली ने कहा कि प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विदेशी उत्पाद विशेष रूप से चीन में निर्मित उत्पादों का बहिष्कार सभी को करना चाहिए। उन्होंने कहा कि चीन में निर्मित वस्तुओं का बहिष्कार करने से हम भारतवासी चीन को आर्थिक नुकसान पहुंचा सकते हैं।

प्रदर्शन में ज्वेलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष हितेंद्र पांवर, नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल, केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, सट्टा गल्ला विक्रेता यूनियन के अध्यक्ष मदन मोहन शर्मा, रवि कुमार जैन, श्रवण कुमार जैन, प्रतीक कालिया, ललित मोहन मिश्रा, पंकज गुप्ता, डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष रमन नारंग, गोपाल नारंग, सुधीर गुप्ता, कमल कुमार जैन, राजेश भट्ट आदि शामिल हुए।

Related Articles

Back to top button