भारत-चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक हुई खत्म, करीब साढ़े 14 घंटे तक चली बैठक

पूर्वी लद्दाख के चुशूल में सीमा पर तवान कम करने के लिए एक बार फिर भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की बैठक हुई. जानकारी के मुताबिक, मंगलवार को सुबह 11 बजे शुरू हुई यह बैठक करीब रात दो बजे खत्म हुई. इस बैठक में दोनों पक्षों ने वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर चरणबद्ध तरीके से सेनाओं के पीछे हटाने को लेकर बातचीत की. अधिकारियों ने बताया कि कोर कमांडर स्तर की चौथी बातचीत में एलएसी के पास गतिरोध को कम करने और सैनिकों को पीछे हटाने पर बातचीत हुई.

भारत ने कहा- 5 मई से पहले की स्थिति हो बहाल

सूत्रों के मुताबिक, बैठक में कहा कि सीमा पर 05 मई से पहले की स्थिति बहाल होनी चाहिए. इसके साथ ही भारत ने चीन से मांग की है कि वो अपने सैनिकों को 8 किलोमीटर पीछे वापस फिंगर-8 के उस पार भेजे. चीन के सैनिकों ने अपने जवानों को फिंगर-4 से फिंगर-5 की ओर विस्थापित तो किया है, लेकिन अब तक इस इलाके में मौजूद रिज लाइन से सैन्य मौजूदगी खत्म नहीं की है.

Related Articles

Back to top button