हरियाणा में कोराेना के 699 नए केस आए सामने, चार लाेगों की ही मौत

हरियाणा में कोरोना के लिहाज से हॉट स्पॉट बने चार जिलों में महामारी का प्रसार रोकने के लिए प्रदेश सरकार नए सिरे से रणनीति तय करने जा रही है। गुरुग्राम, फरीदाबाद, झज्जर व सोनीपत में लगातार मिल रहे मरीजों के चलते कोरोना संक्रमितों का ग्राफ नीचे आने का नाम नहीं ले रहा। पिछले 24 घंटों में 699 नए मामलों से संक्रमितों का आंकड़ा साढ़े 22 हजार को पार कर गया। हालांकि 453 मरीज ठीक होकर घर भी लौटे, जिससे रिकवरी रेट 75 फीसद के आसपास स्थिर बना हुआ है। चार और मरीजों के दम तोडऩे के बावजूद  मृत्युदर में 0.2 फीसद की गिरावट आई है।

दिल्ली से लगते चार जिलों के लिए बनाई जा रही नए सिरे से रणनीति

प्रदेश में फिलहाल 81 मरीजों की हालत चिंताजनक है जिनमें से 72 आक्सीजन और नौ वेंटिलेटर पर हैं। मंगलवार को 18 जिलों में मरीज मिलने से संक्रमितों का आंकड़ा 22 हजार 628 पर पहुंच गया है। इनमें से 17 हजार 90 मरीज ठीक होकर घर लौट चुके हैं। पांच हजार 226 मरीज अस्पतालों में उपचाराधीन हैं।

नए मामलों में सबसे ज्यादा गुरुग्राम में 160, फरीदाबाद में 115, रेवाड़ी में 96, सोनीपत में 55, अंबाला में 46, नारनौल में 43, रोहतक में 40, झज्जर में 26, पलवल में 23, सिरसा में 19, नूंह में 18, पानीपत व करनाल में 15-15, भिवानी में 12, कैथल में नौ, जींद व पंचकूला में तीन-तीन तथा यमुनानगर में एक संक्रमित मिला।

इसके साथ ही गुरुग्राम में 124, फरीदाबाद में 120, सोनीपत में 63, रेवाड़ी में 33, भिवानी में 31, पानीपत में 29, पलवल में 12, कैथल में नौ, करनाल में आठ, झज्जर व नूंह में छह-छह, सिरसा में पांच, यमुनानगर में चार, पलवल व नारनौल में दो-दो तथा अंबाला में एक मरीज ठीक होकर घर लौटा। गुरुग्राम में दो तथा रेवाड़ी व पलवल में एक-एक मरीज ने दम तोड़ा।

राज्‍य में अभी तक 312 मरीजों की मौत हुई है। इनमें 229 पुरुष और 83 महिला शामिल हैं। गुरुग्राम में 109, फरीदाबाद में 101, सोनीपत में 24, रोहतक में 16, करनाल में आठ, पानीपत व हिसार में सात-सात, अंबाला, रेवाड़ी व पलवल में छह-छह, भिवानी, झज्जर व जींद में चार-चार, नूंह में तीन, यमुनानगर में दो तथा फतेहाबाद, सिरसा, कुरुक्षेत्र, नारनौल व चरखी दादरी में एक-एक मरीज की मौत हो चुकी है।

कोरोना मीटर

नए संक्रमित : 699

नई मौत :   4

कुल संक्रमित : 22,628

अब तक स्वस्थ : 17,090

एक्टिव केस : 5,226

कुल मौत : 312

कुल केस/ 24 घंटे में,22628 /699

सक्रिय केस / 24 घंटे में, 5226/ 242

स्वस्थ हुए / 24 घंटे में,17090 / 453

कुल मृत्यु / 24 घंटे में, 312/ 04

कुल टेस्ट / 24 घंटे में, 388760/7340

हरियाणा की तस्वीर (पिछले दो सप्ताह के दौरान)

2.86 करोड़ आबादी, दस लाख पर सक्रिय केस, 186.64,स्वस्थ दर,75.53

10 लाख पर टेस्ट,15336

100 पुष्ट मामलों पर अभी संक्रमण दर, 21.01

प्रत्येक सौ पुष्ट मामलों पर करीब तीन लोगों की हुई मौत, 1.38

4त्न पिछले एक सप्ताह के दौरान संक्रमण की दर में रोजाना औसत वृद्धि

पांच दिनों में बदलाव

तारीख, कुल संक्रमित, सक्रिय केस,स्वस्थ हुए, कुल मौतें

(पिछले दिन से कमी वृद्धि)

10 जुलाई,19934 (+565),4740 (+168)14904(+394)290+03

11 जुलाई,20582 (+648),4891 (+151)15394(+490)297+07

12 जुलाई,21240 (+658),4956 (+65)15983(+589)301+04

13 जुलाई,21929 (+689),4984 (+28)16637(+654)308+07

14 जुलाई,22628 (+699),5226 (+242)17090(+453)312+04

Related Articles

Back to top button