ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर माह में इंग्लैंड का कर सकती है दौरा, घोषित की गई 26 सदस्यों की संभावित टीम

कोरोना काल में इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत हो चुकी है. 08 जुलाई से इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट खेला गया, जिसे वेस्टइंडीज ने जीता. अब ऑस्ट्रेलिया भी इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने के लिए तैयार है. जानकारी के मुताबिक, ऑस्ट्रेलियाई टीम सितंबर में इंग्लैंड दौरे जा सकती है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस दौरे के लिए 26 सदस्यीय संभावित टीम की घोषणा भी कर दी है. हालांकि, अभी इस दौरे की तारीखों की औपचारिक घोषणा नहीं हुई है.

तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को मिली जगह

ऑस्ट्रेलिया ने जिन 26 सदस्यीय खिलाड़ियों के नामों का ऐलान किया है, उसमें तीन अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल किया गया है. इनमें ऑलराउंडर डैनियल सैम्स, विकेटकीपर बल्लेबाज़ जोश फिलिप और रिले मेरेडिथ शामिल हैं. ऑस्ट्रेलियाई टीम के सलेक्टर का मानना है कि अगर इंग्लैंड दौरे की पुष्टि होती है तो इनमें से 15 खिलाड़ी दौरे पर रवाना होंगे. बताया जा रहा है कि ये सीरीज़ बायो-सिक्योर एनवायरमेंट में खेली जाएगी.

ये 26 खिलाड़ी करेंगे प्रैक्टिस

सीन एबॉट, एस्टन एगर, एलेक्स कैरी, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशाने, नाथन ल्योन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, बेन मैकडरमॉट, रिले मेरेडिथ, माइकल नेसर, जोश फिलीपी, डेनियल सैम्स, डार्शी शॉर्ट, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्क्स स्टॉयनिश, एंड्रयू टाय, मैथ्यू वेड, डेविड वार्नर और एडम जैंपा.

Related Articles

Back to top button